
Box Office Report: इन दिनों कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बता रहे हैं कि अधिकतर फ़िल्में दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में असफल हो रही हैं। सनी देओल की ‘जाट’ और अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ दोनों ही दर्शकों को नहीं पसंद आ रही हैं। वहीं सलमान खान की ‘सिकंदर’ भी फिल्म प्रेमियों को रिझा पाने असफल हो रही है। आइए एक नजर डालते हैं, इन फिल्मों के ताजा आंकड़ों पर।
इसे भी पढ़ें- ‘Pushpa 2’ Box Office Collection: ‘पुष्पा 2’ ने मचाई गदर, अब तक हुआ इतने करोड़ का कलेक्शन
गिरा ‘जाट’ का कलेक्शन

सनी देओल की ‘जाट’ ने 9 करोड़ 50 लाख रुपये के साथ ओपनिंग की। हालांकि दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन गिरकर 7 करोड़ रुपये रह गया। ये फिल्म अब तक मात्र 16.5 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर सकी है। हालांकि 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में सनी देओल का देसी अंदाज और जोशीले डायलॉग दर्शकों को पसंद आ रहे हैं, लेकिन ये ‘गदर 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर होती हुई नहीं नजर आ रही है।
गुड बैड अग्ली की लागत भी निकलना मुश्किल

क्रिटिक्स का कहना है कि, अगर वीकेंड पर दर्शकों की भीड़ बढ़ती है, तो शायद इस फिल्म की लागत निकल आये, लेकिन ऐसा होने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। उधर, अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ ने पहले दिन 28.5 करोड़ रुपये की भारी भरकम कमाई कर सबका ध्यान खींचा था, लेकिन दूसरे ही इसकी भी कमाई में गिरावट आ गई और ये महज 13.5 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई।
Past 3 days me and boys ????????#GoodBadUgly #AjithKumar
Thank you @Adhikravi ???? pic.twitter.com/sCpZr09XNj— GoodBadUgly (@AkkshayKiron) April 12, 2025
इस फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 42.75 करोड़ रुपये हो गया है। 190 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी इस फिल्म में अजित का अंदाज और एक्शन दर्शकों को लुभा रहे हैं, लेकिन कमाई में गिरावट चिंता का विषय है। अगर फिल्म दोबारा यही रफ्तार पकड़ पाती है, तभी यह अपना बजट वसूल पाएगी।
सिकंदर भी फ्लॉप

फैन्स को सलमान खान की ‘सिकंदर’ से काफी उम्मीद थी और वे इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे, लेकिन ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर औधें मुंह गिर गई। आलम ये है कि फिल्म की लागत भी निकलना मुश्किल है। रिलीज के 13वें दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने मात्र 35 लाख रुपये का कारोबार किया।
#Sikandar in Cinemas Tomorrow!
BOOK YOUR TICKETS NOW! https://t.co/izJkamnaaU https://t.co/W4hrgrLMvv#SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss @iamRashmika #Sathyaraj @TheSharmanJoshi @MsKajalAggarwal @prateikbabbar #AnjiniDhawan @jatinsarna #AyanKhan… pic.twitter.com/i3U8sQPI2Y— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 29, 2025
इसका कुल कलेक्शन अब 108.15 करोड़ रुपये हो गया है जबकि इस फिल्म को बनाने में 200 करोड़ रुपये की लागत लगी थी। फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन इसके बाद से इसकी कमाई में लगातार गिरावट आई। इस फिल्म को न तो क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला और न ही दर्शकों ने इसे देखना पसंद किया।
इसे भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई ‘पुष्पा 2’, बनी सबसे तेज कमाई वाली फिल्म









Users Today : 13

