Home » मनोरंजन » Kesari Chapter 2 First Review: सामने आया अक्षय की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का रिव्यू, शुरू हुई नेशनल अवार्ड की मांग

Kesari Chapter 2 First Review: सामने आया अक्षय की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का रिव्यू, शुरू हुई नेशनल अवार्ड की मांग

News Portal Development Companies In India
Kesari Chapter 2 First Review

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार और आर माधवन अभिनीत फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का बज, चुका है। फिल्म प्रेमी, फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब ये इंतजार और बढ़ गया है क्योंकि फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है, जिसमें अक्षय कुमार और आर माधवन के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- OTT पर जल्द रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की ये धांसू फिल्म, जानें कहां देख पाएंगे आप

राजनेताओं ने की तारीफ़

ananya_panday_

रिपोर्ट के मुताबिक, नई दिल्ली में मंगलवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। इसके बाद राजनेताओं ने फिल्म की जमकर तारीफ की। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने ट्विटर पर अक्षय कुमार, आर माधवन के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए हिंदी में लिखा, ”केसरी चैप्टर 2′ देशभक्ति, साहस और बलिदान की भावना को बहुत ही प्रभावशाली और भावनात्मक तरीके से पेश करने वाली फिल्म है। फिल्म का हर दृश्य गर्व और प्रेरणा से भरा हुआ है।

दिल्ली की सीएम ने की फिल्म की तारीफ़

रेखा गुप्ता ने फिल्म के लिए अक्षय कुमार, आर माधवन और केसरी चैप्टर 2 की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने आगे लिखा, फिल्म स्क्रीनिंग के लिए मुझे आमंत्रित करने के लिए केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप एस पुरी जी का धन्यवाद।  केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी एक विस्तृत रिव्यू शेयर करते हुए ‘केसरी चैप्टर 2’ को “भारत के स्वतंत्रता आंदोलन और जलियांवाला बाग के शहीदों को एक शक्तिशाली और मार्मिक श्रद्धांजलि”  बताया।

 

फिल्म देखते ही हो गया भावुक- राहुल 

Kesari Chapter 2

अक्षय कुमार के साथ ‘खिलाड़ी 786’ और ‘हाउसफुल 2’ में अभिनय कर चुकीं एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल का एक्टर साथ अच्छा बांड है। असिन के पति और  बिजनेसमैन राहुल शर्मा के अक्षय कुमार के  साथ अच्छे संबंध हैं। राहुल ने भी ‘केसरी चैप्टर 2’ की तारीफ की और एक्स पर लिखा, “हम सभी ने जलियांवाला बाग के बारे में इतिहास की किताब में पढ़ा है, लेकिन आज ‘केसरी चेप्टर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में मैंने जो सच्चाई देखी, उसके लिए कोई भी तैयारी आपको तैयार नहीं कर सकती। उन्होंने आगे लिखा, मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि, मैं फिल्म को देखकर कितना भावुक हो गया हूं, यह कंटेंट नेशनल अवॉर्ड के योग्य है। वहीं, अक्षय कुमार और माधवन का अभिनय भी शानदार है, इस फिल्म को मिस न करें।

शहीदों को विचारोत्तेजक सिनेमाई श्रद्धांजलि है

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी फिल्म की तारीफ़ करते ही एक्स पर लिखा, “केसरी चैप्टर 2” भारत के स्वतंत्रता संग्राम और जलियांवाला बाग के शहीदों को एक शक्तिशाली, गहराई से प्रभावित करने वाली और विचारोत्तेजक सिनेमाई श्रद्धांजलि है। यह मनोरंजक कहानी आपको कोर्ट रूम के बीच में ले जाती है, जहां अक्षय कुमार वकील सर सी की भूमिका निभा रहे हैं।”

18 अप्रैल को होगी रिलीज

बता दें कि, इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। फिल्म का पूरा नाम ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ है।  रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है यह फिल्म 18 अप्रैल को थियेटर्स में रिलीज होगी।

 

इसे भी पढ़ें-  Akshay Kumar: सौ करोड़ी क्लब में शामिल हुई अक्षय की ‘ स्काई फोर्स’, खत्म हुआ सलमान का राज

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?