



‘Jaat’ Vs ‘Kesari 2’: इन दिनों सिनेमाघरों में बॉलीवुड के दो बड़े सितारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। एक तरफ, जहां सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘केसरी 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आइए जानते हैं कि ‘जाट’ और ‘केसरी 2’ में से किसने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी है।
इसे भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Box Office: ‘केसरी 2’ से जुड़ी हैं अक्षय कुमार की उम्मीदें, पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई
जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है फिल्म
बता दें कि, ‘केसरी 2’ जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित फिल्म है। करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे ने भी अहम भूमिका निभाई है। देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इसके साथ ही यह खूब कमाई भी कर रही है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक इसने 7.75 करोड़ से अपना खाता खोला। दूसरे दिन फिल्म ने 6.24 करोड़ की कमाई की। तीसरे दिन यानी रविवार को इसने अपनी रफ्तार बढ़ाई और पहली बार दोहरे अंकों में कमाई करते हुए 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही तीन दिनों में ‘केसरी 2’ की कुल कमाई अब 29.75 करोड़ रुपये हो गई है।
अच्छा प्रदर्शन कर रही ‘जाट’
सनी देओल की टिपिकल साउथ टाइप की एक्शन थ्रिलर ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह ने अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और इस दौरान इसका प्रदर्शन अच्छा रहा है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 61.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद 9वें दिन 4 करोड़ और 10वें दिन 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया। सैकनिल्क की शुरुआती ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जाट’ ने 11वें दिन यानी दूसरे रविवार को 5.65 करोड़ का बिजनेस किया है, जो 50.67 फीसदी की ग्रोथ दर्शाता है।
‘केसरी 2’ ने ‘जाट’ को छोड़ा पीछे
इसके साथ ही 11 दिनों में ‘जाट’ की कुल कमाई अब 75.05 करोड़ रुपये हो गई है। ‘केसरी 2’ और ‘जाट’ की रविवार की कमाई की बात करें, तो इस मामले में अक्षय की फिल्म ने सनी देओल की एक्शन थ्रिलर को पीछे छोड़ दिया है। ‘केसरी 2’ ने रविवार को 12 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन किया है। वहीं ‘जाट’ ने रविवार को 5 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है। हालांकि, कुल कमाई के मामले में 11 दिन पुरानी ‘जाट’ अक्षय की हालिया रिलीज़ ‘केसरी 2’ से आगे है।
100 करोड़ी बनने से चंद कदम दूर है ‘जाट’
बता दें कि, जाट की लागत 100 करोड़ रुपए है। फिल्म ने रिलीज के 11 दिनों में अपनी लागत का 67 फीसदी कमा लिया है। अब यह अपना बजट वसूलने से बस चंद कदम दूर है। उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ की फिल्म बन जाएगी। ‘केसरी 2’ को रिलीज हुए सिर्फ तीन दिन हुए हैं और इसने 29 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। यह फिल्म 150 करोड़ की लागत से बनी है। अगर तीन दिनों के कलेक्शन को देखें तो ‘केसरी 2’ ने जाट को पछाड़ दिया है। अब देखना यह है कि दोनों में से किस फिल्म को दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिलता है और वह अपना बजट वसूल पाती है।
इसे भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 First Review: सामने आया अक्षय की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का रिव्यू, शुरू हुई नेशनल अवार्ड की मांग