



Bollywood News: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिनका पहला रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और उन्होंने अपनी राहें अलग कर ली, लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी में प्यार के दरवाजे बंद नहीं किए और दोबारा से शादी रचाई।
इसे भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 First Review: सामने आया अक्षय की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का रिव्यू, शुरू हुई नेशनल अवार्ड की मांग
सैफ अली खान
बालिवोद के दिग्गज एक्टर सैफ अली खान ने पहली शादी अमृता सिंह से की थी, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और दोनों अलग हो गए। अमृता से तलाक के बाद सैफ की जिंदगी में करीना की एंट्री हुई। कई सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। इस इनके दो बच्चे हैं।
नागा चैतन्य
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला हाल ही में एक दूसरे को अपना हमसफर बनाया। नागा चैतन्य की पहली शादी सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी, जो लंबे समय नहीं चली। सामंथा से तलाक लेने के बाद नागा ने शोभिता से शादी कर ली है और अब ये दोनों हैपी लाइफ जी रहे हैं।
अरबाज खान
सलमान खान के भाई अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की शादी कई सालों बाद टूटी। अरबाज और मलाइका का एक बेटा भी है। मलाइका से तलाक के कई सालों बाद अरबाज की जिंदगी में फिर से प्यार की दस्तक हुई। अरबाज ने शूरा खान से शादी कर ली है। शूरा से अचानक शादी करके अरबाज ने सबको चौंका दिया। अब दोनों साथ में सोशल मीडिया पर खूब रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हैं।
सिद्धार्थ
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। कुछ समय पहले ही दोनों ने शादी की है। उनकी शादी की रोमांटिक तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। सिद्धार्थ की पहली शादी मेघना नारायण से हुई थी। यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली और 4 साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए।
इसे भी पढ़ें- Deepika Padukone: सुहाना खान की मां का किरदार निभाएंगी दीपिका पादुकोण, इस फिल्म में आएंगी नजर