
Deepika Kakkar: ‘ससुराल सिमर का’ से घर-घर फेमस हुई टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अब भले ही परदे पर नजर नहीं आती हैं, लेकिन ब्लॉग के जरिये वे हमेशा फैन्स से जुड़ी रहती हैं। दीपिका और शोएब दोनों ब्लागिंग करते और फैन्स को अपनी जिंदगी से जुड़ी हार छोटी बड़ी खबर देते रहते हैं। अब शोएब ने दीपिका को लेकर एक परेशान करने वाला खुलासा किया है। शोएब ने फैन्स से दीपिका के लिए दुआ करने की भी बात कही है। शोएब की अपील पर फैंस ने दीपिका के लिए दुआएं भी करनी शुरू कर दी हैं। आइए जानते हैं शोएब ने दीपिका को लेकर ऐसा क्या खुलासा किया है, जिसे सुनकर फैंस परेशान हो गये हैं।
इसे भी पढ़ें- Bollywood Crime: इस एक्ट्रेस की रूह कंपा देने वाली सच्चाई, दोस्त की हत्या कर लाश के सामने ही BF के साथ बनाया संबंध
फैंस को देते हैं हर अपडेट

दरअसल शोएब ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि दीपिका को एक गंभीर बीमारी हो गई है, जिससे उन्हें सर्जरी करानी पड़ सकती है। इस पोस्ट के साथ शोएब ने फैन्स से दीपिका के लिए दुआ करने की भी बात कही है। दीपिका और शोएब सोशल मीडिया पर अपनी की जिंदगी की हर अपडेट देते रहते हैं। जैसे कि, उनके घर में क्या चल रहा है, उनकी लाइफ में क्या चल रहा है, वे क्या कर रहे हैं और क्या करना चाहते हैं। फैन्स भी उनकी जिंदगी में काफी दिलचस्पी भी लेते हैं और उनसे पूछते रहते हैं। दीपिका और शोएब दोनों की ही फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है।
लीवर के बाएं लोब में हैं ट्यूमर
शोएब ने अपने ब्लॉग में बताया है कि, दीपिका के लीवर के बाएं लोब में ट्यूमर हो गया है, जिसका आकार काफी बड़ा है। उन्होंने लिखा है, दीपिका की बीमारी सुनकर उनका चेहरा पीला पड़ गया था। शोएब ने कहा- दीपिका की तबीयत ठीक नहीं है, उनके पेट में कुछ दिक्कत है, जो काफी गंभीर है। उन्होंने बताया, दरअसल मैं कुछ दिनों के लिए चंडीगढ़ में था और दीपिका मुंबई में…तभी उन्हें पेट में तेज दर्द उठा…पहले तो दीपिका को लगा कि ये नार्मल दर्द है, थोड़ी देर में ठीक हो जायेगा… लेकिन वो ठीक नहीं हुआ, तो उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया… डॉक्टर ने कुछ ब्लड टेस्ट कराए… तब पता चला कि, उनके पेट में इंफेक्शन है…।
सीटी स्कैन में पता चली बीमारी

शोएब ने आगे बताया कि, इसके बाद डॉक्टर ने हमें बुलाया और कहा, दीपिका का सीटी स्कैन कराना होगा…इसके बाद जब रिपोर्ट आई, तो पता चला कि, दीपिका के लीवर के बाएं लोब में ट्यूमर है… वो भी टेनिस बाल जितना बड़ा… ये हम सबके लिए काफी शॉकिंग है… एक्टर ने आगे लिखा- हम सब इस बात से डरे थे कि, कहीं ये कैंसर न बन जाए… हालांकि, राहत की बात है कि… अभी तक रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं आया है, और अभी कुछ और टेस्ट कराये जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Avneet Kaur: अवनीत कौर ने कराई है प्लास्टिक सर्जरी?, एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई









Users Today : 8

