Home » मनोरंजन » Black Warrant 2: जल्द देखने को मिलेगी ‘ब्लैक वारंट 2,’ इस खास भूमिका में होंगे जहान कपूर

Black Warrant 2: जल्द देखने को मिलेगी ‘ब्लैक वारंट 2,’ इस खास भूमिका में होंगे जहान कपूर 

News Portal Development Companies In India

Black Warrant 2: जिन लोगों को इसी साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई बेव सीरिज ‘ब्लैक वारंट’ पसंद आई थी, उनके लिए खुशखबरी है। दरअसल, इस सीरिज का पार्ट 2 जल्द ही आने वाला है। इस सीरिज के पार्ट 2 में भी तिहाड़ जेल की कहानी देखने को मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- Rana Naidu 2, Teaser: दुश्मनों की हड्डियां तोड़ने आ रहे राणा नायडू, इस डेट को, इस OTT प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगा सीजन 2

नेटफ्लिक्स ने शेयर किया पोस्टर

'Black Warrant'

नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए ‘ब्लैक वारंट’ के दूसरे सीजन की जानकारी दी है। इंस्टाग्राम पर शेयर पोस्ट में जहान कपूर जेलर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर पर लिखा है ‘ब्लैक वारंट’ सीजन 2 कमिंग सून। इसके साथ ही एक कैप्शन भी लिखा है,  ‘सीजन 2 में आपका स्वागत है, जेलर साहब। ब्लैक वारंट सीजन 2 जल्द ही आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

‘ब्लैक वारंट’ सीजन 2 में जहान कपूर एक बार फिर तिहाड़ जेलर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। हालांकि, अभी ये नहीं पता कि, जहान इस बार भी तिहाड़ जेलर सुनील गुप्ता के किरदार में दिखेंगे या फिर उनका किरदार बदला हुआ होगा।

इसी साल आया था पहला पार्ट 

बात करें ‘ब्लैक वारंट’ के पहले सीजन की तो ये इसी साल के शुरुआत में ओटीटी के प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ था। सीरिज के पहले सीजन की कहानी तिहाड़ जेल के जेलर रहे सुनील गुप्ता की किताब ‘ब्लैक वारंट: कन्फेशंस ऑफ ए तिहाड़ जेलर’ पर आधारित थी। इस किताब में सुनील गुप्ता ने तिहाड़ जेल के अपने अनुभव साझा किए हैं। अब देखना यह है कि सीजन 2 की कहानी भी तिहाड़ की किसी वास्तविक घटना पर आधारित होगी या फिर उससे प्रभावित होगी या फिर काल्पनिक होगी। फ़िलहाल, इस बारे में अभी मेकर्स की तरफ से कोई भी टिप्पणी नहीं आई है।

 

इसे भी पढ़ें- 10 Films Based On True Stories: रूह कंपा देंगी सच्ची घटनाओं पर आधारित ये 10 फ़िल्में, OTT पर भी हैं उपलब्ध

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?