Home » मनोरंजन » Mahavatar Narsimha: थियेटर्स के बाद अब OTT पर भी इतिहास रच रही महावतार नरसिम्हा

Mahavatar Narsimha: थियेटर्स के बाद अब OTT पर भी इतिहास रच रही महावतार नरसिम्हा

News Portal Development Companies In India
Mahavatar Narsimha

Mahavatar Narsimha: बीते 25 जुलाई को थियेटर्स में रिलीज हुई होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस की फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने कमाल कर दिया। बाक्स ऑफिस पर फिल्म ने ताबड़तोड़  कमाई की और अब ये ओटीटी पर स्ट्रीम हो गई है और गर्दा उड़ा रही है। ये फिल्म भारतीय ऐनिमेटेड फिल्मों के लिए नए बेंचमार्च सेट कर रही है। इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की लाइन लगी थी। अब ये ओटीटी पर इतिहास रच रही है और नित नये रिकार्ड कायम कर रही है। इस फिल्म ने ओटीटी पर भी बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

इसे भी पढ़ें- OTT Releases: इस हफ्ते OTT पर मचेगा धमाल, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की सीरिज और फ़िल्में होंगी स्ट्रीम

नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड 

Mahavatar Narsimha

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई ‘महावतार नरसिम्हा’ 24 से लगातार नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है, जिससे स्पष्ट कहा जा सकता है कि, ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। ‘महावतार नरसिम्हा’ को मिल रहे प्यार को देखते हुए अब होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइज़ी की आधिकारिक लाइनअप जारी कर दी है। इसके मुताबिक ये फ्रेंचाईजी अगले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा पर्दे पर प्रदर्शित करेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

2027 में आएगी ‘महावतार परशुराम’ 

इस यूनिवर्स की शुरुआत महावतार नरसिम्हा (2025) से हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों का ऐसा प्यार मिला है कि मेकर्स गदगद हो गये और अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अब मेकर्स महावतार परशुराम (2027) पर काम करने जा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

इसके बाद महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037) में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि ये यूनिवर्स भारतीय माइथोलॉजी को नई तकनीक और भव्यता के साथ दर्शकों के सामने पेश की जाएगी।

5 भाषाओं में रिलीज हुई थी फिल्म

Mahavatar Narsimha

बता दें कि, अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ को शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है।  फिल्म को सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन तकनीक और मजबूत कहानी और शानदार विजुअल्स के साथ 3D और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज किया गया था।

 

इसे भी पढ़ें- War 2 OTT Release: इंतजार खत्म, इस डेट को ओटीटी पर रिलीज होगी ‘वॉर 2’

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?