Home » मनोरंजन » ‘Kantara Chapter 1’ ने एडवांस बुकिंग में उड़ाया गर्दा, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को भी पछाड़ा

‘Kantara Chapter 1’ ने एडवांस बुकिंग में उड़ाया गर्दा, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को भी पछाड़ा

News Portal Development Companies In India
'Kantara Chapter 1'

‘Kantara Chapter 1’:  2022 में दुनिया भर में धूम मचा चुकी ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ का सिक्वल ‘कंतारा चेप्टर 1’  2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे फैन्स में खूब पसंद किया था। ट्रेलर देखने के बाद से ही लोग फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर में फिल्म के विजुअल्स, कहानी और म्यूजिक बेहद इम्प्रेसिव हैं। फिल्म की रिलीज डेट आने के बाद से फैन्स फूले नहीं समा रहे है और अब बुकिंग विंडो खुलने के बाद एडवांस बुकिंग की होड़ लग गई है।

इसे भी पढ़ें- Friday OTT Release: शुकव्रार को OTT पर मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट, रिलीज होंगी ये फ़िल्में और सीरिज  

26 सितंबर को खुली बुकिंग विंडो

'Kantara Chapter 1'

कर्नाटक और अमेरिका के फैन्स में तो फिल्म को लेकर जबर्दस्त दिलचस्पी देखने को मिल रही है। वहीं, उत्तर भारत में भी रविवार 28 सितंबर को बुकिंग विंडो खुल गई और यहां भी प्री टिकट तेजी से सेल हो रहे हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अब तक का कितना कलेक्शन कर लिया है।  कर्नाटक में ‘कंतारा: चेप्टर 1’ की एडवांस बुकिंग 26 सितंबर से शुरू हुई है। इसके साथ ही फिल्म के हिंदी और तेलगू वर्जन के टिकटों की भी प्री बुकिंग शुरू हो गई है। हैरान करने वाली बात ये है कि एडवांस बुकिंग विंडो खुले अभी चंद दिन ही हुए हैं, लेकिन इसने ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को पछाड़ दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kantara (@kantarafilm)

 

4.99 करोड़ का किया कारोबार

सैकनिल्क की रिपोर्ट पर गौर करें तो कन्नड़ में ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के  1लाख 23 हजरा 474  टिकट एडवांस में बिक चुके हैं। तेलुगु में फिल्म के 112 और हिंदी में 12 हजार 583 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। तमिल में फिल्म के 562 और मलयालम में 2 हजार 480 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। इसी के साथ इसने एडवांस बुकिंग में देश भर में अब तक बिना ब्लॉक सीटों के 4.99 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

 वरुण और जाह्नवी की फिल्म को मिली मात

वहीं, ब्लॉक सीटों के साथ फिल्म का प्री टिकट सेल में कलेक्शन 8.42 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है और एडवांस बुकिंग में ही इसने गर्दा उड़ा दिया है। देखने वाली बात ये है कि, ‘कंतारा: चेप्टर 1’ ने वरुण धवन और जाह्नवी कपूर अभिनीत फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को एडवांस बुकिंग के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है।

'Kantara Chapter 1'

एक तरफ जहां ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने एडवांस बुकिंग में बिना ब्लॉक सीटों के 4.99 करोड़ और ब्लॉक सीटों के साथ 8.42 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी तक बिना ब्लॉक सीटों के 33.65 लाख का ही कलेक्शन कर पाई है। वहीं  ब्लॉक सीटों के साथ इसका कलेक्शन 1.11 रुपए करोड़ है।  सोमवार दोपहर तक देश भर में, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के मात्र 6 हजार 418 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है।

2 अक्टूबर को होगी रिलीज

बता दें कि, ‘कंतारा चैप्टर 1’ एक पैन इंडिया फिल्म है, जो कन्नड़ भाषा में बनी है। फिल्म की कहानी ऋषभ शेट्टी ने लिखी है और डायरेक्शन भी उन्होंने ने ही किया है। होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को 2डी और आईमैक्स प्रारूपों में साथ भाषाओं कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी में में दुनिया भर में रिलीज होगी।

 

इसे भी पढ़ें- OTT Releases: इस हफ्ते OTT पर मचेगा धमाल, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की सीरिज और फ़िल्में होंगी स्ट्रीम

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?