India-New Zealand Test Match: इस समय पूरा देश बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं। हर जगह लोग बाढ़ से परेशान हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित शहीद विजय पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में चल रहे भारत और न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी कोई खेल नही हो सका। दरअसल बारिश की वजह से यहां तीसरे दिन का भी मैच रद्द कर दिया गया है। इससे पहले दो दिन भी आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच नहीं हो सका था। मौजूदा मौसम के पूर्वानुमान और स्टेडियम की खराब व्यवस्था को देखते हुए, अगले दो दिनों में भी खेल होने के आसार कम ही हैं।
इसे भी पढ़ें- Onion Prices: रुला रहा प्याज, सरकार के दखल के बाद भी नहीं मिली राहत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पूरे मैदान में पानी जमा हुआ है और बारिश भी रुक-रुक कर हो रही है। पिच के आसपास भी पानी जमा है। इस स्थिति ने न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ-साथ मैच देखने आए दर्शकों को भी निराश कर दिया है। बता दें कि इस मैच को देखने के लिए दूर-दूर से क्रिकेट प्रेमी ग्रेटर नोएडा आये हुए हैं। हालांकि दोनों ही टीमों के प्लेयर प्रैक्टिस कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Durga Puja 2024: इस डेट है शुरू होगी दुर्गा पूजा, यहां जानें महत्व और मान्यता
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कल दिन में दूसरे भाग में प्रैक्टिस करते देखे गए थे, उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इधर अफगानिस्तान की टीम में भी निराशा है क्योंकि उनका मैच योजना के अनुसार नहीं हुआ और इसके लिए वे खुद ही जिम्मेदार हैं। बताया जा रहा है कि स्टेडियम का चयन अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने किया था।
स्टेडियम सुखाने की जद्दोजहद कर रहे ग्राउंडमैन
इधर ग्रेटर नोएडा स्टेडियम के ग्राउंड्समैन स्टेडियम को सुखाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने नेट एरिया से घास उखाड़कर गीली जगहों पर रखी है। इसके साथ ही गीले जगहों को सुखाने के लिए पंखे भी चलाये जा रहे हैं, लेकिन उनकी सभी कोशिशें अभी तक बेकार साबित हुई हैं और आज तीसरे दिन का भी मैच नहीं सका है।
इसे भी पढ़ें- हेल्थ टिप्स: ब्लड शुगर से छुटकारा दिलाएगी लहसुन वाली ये खास चाय