Home » Home » ICC रैंकिंग में विराट-रोहित को झटका, पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने पहले स्थान पर बनाई जगह

ICC रैंकिंग में विराट-रोहित को झटका, पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने पहले स्थान पर बनाई जगह

News Portal Development Companies In India
ICC ranking

नई दिल्ली।  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में बड़ा नुकसान हुआ है। हाल ही में जारी की गई टेस्ट रैंकिंग में इन दोनों सुपर स्टार को पांचवे स्थान पर जगह मिली है। वहीं सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट स्कोर में इजाफा किया है। टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत जायसवाल से सिर्फ एक स्थान पीछे हैं। खास बात ये है कि जायसवाल तीनों प्रारूपों में शीर्ष पांच में स्थान पाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं।

इसे भी पढ़ें- IPL 2025: इस बार भारत में नहीं बल्कि इन देशों में हो सकता है मेगा ऑक्शन, BCCI ने दिए संकेत 

बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आजम सबसे ऊपर 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पांच स्थान गिरने के बाद भी 716 रनों के साथ 10वें स्थान पर हैं। वहीं विराट कोहली 709 अंकों के साथ 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट 899 अंकों के साथ टॉप पर हैं। इसके अलावा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम सबसे ऊपर हैं जबकि दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा, तीसरे स्थान पर शुभमन गिल और चौथे स्थान पर विराट कोहली हैं।

टी20 की बैटिंग रैंकिंग में सूर्य कुमार को मिला दूसरा स्थान

बाकी अंतरराष्ट्रीय टी20 की बैटिंग रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविड हेड 881 रेटिंग के साथ शीर्ष स्थान पर हैं। वहीं दूसरे स्थान पर 805 रेटिंग के साथ सूर्यकुमार यादव हैं। इनके बाद इंग्लैंड के फिल साल्ट हैं। वहीं भारत के यशस्वी जायसवाल 757 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं। यहां पाकिस्तान के बाबर आजम 757 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में भारत का जलवा

भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 871 अंकों के साथ टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में अव्वल हैं। इसके बाद जसप्रीत बुमराह 854 रैंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वनडे गेंदबाजी रैंकिंग पर नजर डालें तो भारत के कुलदीप यादव 665 के साथ चौथे स्थान पर हैं। वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं जो शीर्ष पांच में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पांच में किसी भी भारतीय बॉलर को जगह नहीं मिली।

इसे भी पढ़ें- इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, झटके इतने विकेट

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?