भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े सितारे हैं। धोनी अपने शांत नेतृत्व और बेजोड़ क्रिकेट कौशल से भारतीय क्रिकेट को काफी ऊंचाइयों तक ले गये जबकि विराट कोहली अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। विराट जब भी बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं तो उन्हें आउट करने में बड़े-बड़े गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं। क्रिकेट की फील्ड में जबर्दस्त सफलता हासिल करने के बाद अब ये दोनों खिलाड़ी बिजनेस की दुनिया में बड़ा नाम कमा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमएस धोनी दुनिया के दूसरे और विराट कोहली दुनिया के तीसरे सबसे आमिर क्रिकेटर हैं।
इसे भी पढ़ें- ICC रैंकिंग में विराट-रोहित को झटका, पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने पहले स्थान पर बनाई जगह
2024 में कुल संपत्ति
अगर हम कई मीडिया रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो देखेंगे कि साल 2024 में महेंद्र सिंह धोनी की कुल संपत्ति 127 मिलियन डॉलर यानी 1040 करोड़ रुपये के करीब होगी। वहीं, विराट कोहली की कुल संपत्ति 130 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,090 करोड़ रुपये है। इससे पहले साल 2023 में कोहली की कुल संपत्ति 1,019 करोड़ रुपये थी जो इस साल बढ़ गई।
IPL से होने वाली कमाई
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान धोनी की आईपीएल से कुल आय 188 करोड़ रुपये से अधिक है। धोनी की सैलरी करीब 11.12 करोड़ रुपये सालाना है। वहीं, विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से खेलते हैं। उन्हें इसके लिए हर साल 15 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है।
ब्रांड एंबेसडर
एमएस धोनी पेप्सी, रीबॉक और गल्फ ऑयल जैसे कई बड़े ब्रांडों के विज्ञापन करते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि धोनी हर विज्ञापन के लिए 3.5 से 6 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं।
वहीं विराट कोहली ने ब्रांड विज्ञापन की दुनिया में भी बड़ा नाम कमाया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के दावों की मानें तो वे हर दिन 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, जिससे वह भारत के सबसे महंगे ब्रांड एंबेसडर मानें जाते हैं। कोहली एमआरएफ और प्यूमा के अलावा ऑडी इंडिया, एडिडास, पेप्सी, गूगल डुओ, मिंत्रा और वीवो जैसे कई बड़े ब्रांड्स के एंबेसडर हैं।
इसे भी पढ़ें- क्रिकेट में क्या होती है थर्ड अंपायर की भूमिका और कितनी मिलती है सैलरी, यहां जानें