Home » अन्य » IND vs BAN: बारिश की वजह से रोका गया भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच, कानपुर स्टेडियम में भरा पानी

IND vs BAN: बारिश की वजह से रोका गया भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच, कानपुर स्टेडियम में भरा पानी

News Portal Development Companies In India
IND vs BAN

कानपुर। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच कानपुर टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के कारण ख़त्म कर दिया गया। इससे पहले मौसम खराब होने की वजह से मैदान में कम रौशनी के चलते खेल रद्द किया गया था। बाद जब खेल शुरू हुआ तो तेज बारिश होने लगी जिससे खेल रद्द कर दिया गया। यहां बारिश शुरू होते ही मैदान को ढंक दिया गया। बावजूद इसके पूरा मैदान पानी से लबालब भर गया। पहले दिन केवल 35 ओवर का खेल खेला जा सका। इस मैच में बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। मोमिनुल हक फिलहाल 40 रन और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर खेल रहे थे तभी बारिश शुरू हो गई और खेल रोक दिया गया।

इसे भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी या विराट कोहली, कौन है सबसे ज्यादा अमीर, कैसे करते हैं कमाई, यहां जानें

बेहद खराब रही बांग्लादेश की शुरुआत 

IND vs BAN

कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और जाकिर हसन ने 24 गेंदें खेलीं, लेकिन एक भी रन नहीं बना पायें। उन्हें आकाश दीप की बाल पर यशस्वी जायसवाल में कैच आउट कर दिया। इसके तुरंत बाद आकाशदीप ने शादमान इस्लाम को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इस्लाम ने 24 रन बनाए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आठवें ओवर में स्पिनर को गेंदबाजी के लिए लाये। काफी कोशिश के बाद रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल शान्तो का विकेट झटक लिया। नजमुल शान्तो ने 31 रनों का अहम योगदान दिया।

 अश्विन बने एशियाई पिचों पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

अब रविचन्द्रन अश्विन एशियाई पिचों पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में वह अनिल कुंबले से पीछे हैं। बता दें कि अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।

 

 

अश्विन ने कानपुर टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शान्तो को आउट किया, जो एशिया में उनका 420वां विकेट था। उनसे पहले अनिल कुंबले ने एशिया में कुल 419 विकेट लिए थे। फिलहाल एशिया में अश्विन के विकेटों की संख्या मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने एशिया में 612 विकेट लिए हैं। श्रीलंका के रंगना हेराथ 354 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं।

इसे भी पढ़ें- ICC रैंकिंग में विराट-रोहित को झटका, पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने पहले स्थान पर बनाई जगह

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?