कानपुर। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का आज आखिरी दिन था। कानपुर स्टेडियम में हो रहे इस मैच में आज मंगलवार को भारत ने बांग्लादेश को हराकर सीरिज पर कब्जा कर लिया। इससे पहले हुआ दूसरा और तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं, पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का मैच हो पाया था, तभी बारिश शुरू हो गई थी। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 233 रन बनाए थे जबकि भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 285 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद खेले गये दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने 146 रन बनाकर भारत को 95 रनों का लक्ष्य दे दिया। हालांकि भारत ने इस लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। इस लक्ष्य तक पहुंचने में उसने महज तीन विकेट गवाएं।
Captain @ImRo45 collects the @IDFCFIRSTBank Trophy from BCCI Vice President Mr. @ShuklaRajiv 👏👏#TeamIndia complete a 2⃣-0⃣ series victory in Kanpur 🙌
Scorecard – https://t.co/JBVX2gyyPf#INDvBAN pic.twitter.com/Wrv3iNfVDz
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, मैदान से बाहर हो सकता है ये दिग्गज खिलाड़ी
भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर कानपुर टेस्ट मैच जीत लिया है। बारिश के बाद शुरू हुए आखिरी के दो मैच दोनों ही टीमों की तरफ से बेहद आक्रामक तरीके से खेले गये। इस सीरीज की जीत में यशस्वी जायसवाल और रविचंद्रन अश्वनी का अहम योगदान रहा। इनके अलावा केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और रविन्द्र जड़ेजा ने भी शानदार पारी खेली और भारत को जीत का स्वाद चखाया।
Congratulations to team india for winning test series against Bangladesh @BCCI pic.twitter.com/QAa0ak6vGb
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) October 1, 2024
रविचंद्रन अश्विन
कानपुर टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने दोनों पारियों में कुल 5 विकेट झटके। अश्विन ने पहली पारी में बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल शांतो का विकेट लिया। इसके बाद पहली ही पारी में शाकिब अल हसन भी उनके शिकार बने। दूसरी पारी में अश्विन ने मोमिनुल हक को बड़ी ही आसानी से पवेलियन भेज दिया।
यशस्वी जायसवाल
ब्ल्लेबाजी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल ने दोनों ही परियों में अर्ध शतक बनाये और मैं ऑफ़ द मैच बने। जायसवाल में पहली पारी में ताबड़तोड़ अंदाज में 31 गेंद में 72 रन जड़ दिए। वहीं दूसरी पारी में भी 51 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Great performance by team India as they completed the series win 2-0. All our bowlers, @ashwinravi99, @imjadeja, @Jaspritbumrah93 have put on an incredible show in restricting the Bangladesh batters. The intent and aggression of our batters from the word go defined the test… pic.twitter.com/V0mJIXtkYo
— Jay Shah (@JayShah) October 1, 2024
केएल राहुल
केएल राहुल समय-समय पर टीम इंडिया से ड्रॉप होते रहे हैं। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में उनके ऊपर रन बनाने का काफी प्रेशर था। वे पहली पारी ने तो ज्यादा रन नहीं बना पाए लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने महज 43 गेंद में 68 रनों की पारी खेली, जो मैच को जिताने में अहम साबित हुई।
जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के दिग्गजों गेंदबाजों में जगह बना चुके जसप्रीत बुमराह अपने औसत प्रदर्शन में भी कई सारे विकेट चटका जाते हैं। कानपुर टेस्ट मैच में स्पिनरों की टर्न होती गेंदों ने आडियंस को खूब लुभाया। यहां बुमराह ने कुल 6 विकेट झटके। उन्होंने पहली और दूसरी पारी में भी 3 विकेट लिए।
रवींद्र जडेजा
इसी मैच के साथ रविन्द्र जड़ेजा को भारतीय टीम का सबसे तेज 3,000 रन और 300 विकेट लेने वाला खिलाड़ी बनने का गौरव प्राप्त हुआ। जड़ेजा ने पहली पारी में सिर्फ एक विकेट लिए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने नजमुल शांतो, शाकिब अल हसन और लिटन दास जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के विकेट झटके।
इसे भी पढ़ें- IND vs BAN: बारिश की वजह से रोका गया भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच, कानपुर स्टेडियम में भरा पानी