



महिला टी20 विश्व कप 2924 (Womens T20 World Cup 2024) की शुरुआत आज युएई में हो चुकी है। आज पहले दिन के मुकाबले में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। कल यानि शुकवार को हरमन प्रीत के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम मैदान में उतरेगी। इस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का पहला मुकबला न्यूजीलैंड से होगा। इसके बाद रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी। इसके बाद बुधवार को भारत और श्रीलंका की टीमें एक-दूसरे से दो-दो हाथ करेंगी। वहीं आगामी 13 अक्टूबर को भारतीय टीम का मुकबला आस्ट्रेलिया से होगा। आस्ट्रेलिया इस कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वह डिफेंडिंग चैपियन भी है।
इसे भी पढ़ें- ईरानी कप में दोहरा शतक लगाकर सरफराज खान ने BCCI को दिया करारा जवाब
चार मैच खेलेगी भारतीय टीम
भारतीय महिला टीम इस लीग चरण में कुल चार मैच खेलेगी। इसके बाद एलिमिनेशन गेम शुरू होगा। बता दें कि मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम है। ऑस्ट्रेलिया अब तक कुल 6 बार जीत हासिल चैपियनशिप अपने नाम कर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा, इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज ने भी एक-एक बार चैंपियनशिप का ख़िताब जीता है। वहीं, भारतीय टीम दो बार फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन दोनों ही बार वह खिताब जीतने में असफल रही। टी20 विश्व कप के अब तक आठ संस्करण हो चुके हैं, जिनमें से छह ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। ऐसे में साफ है कि महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा है।
दो बार फाइनल में पहुंच चुकी है भारतीय टीम
भारतीय टीम दो बार महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची लेकिन दोनों बार चैम्पियनशिप का स्वाद चखने से चूक गई। इस बार हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम पहली बार चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया सफल होती है? आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड शुक्रवार को एक दूसरे से भिड़ेंगे। दोनों टीमों के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
2009 में पहली बार खेला गया था महिला विश्व कप
आपको बता दें कि महिला T20 पहली बार साल 2009 में खेला गया था, तब से लेकर अब तक आठ संस्करण आयोजित किए जा चुके हैं। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम छह बार T20 वर्ल्ड कप चैंपियन रही है, वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमों ने भी एक-एक बार वर्ल्ड कप जीता है।
इसे भी पढ़ें- IND vs BAN: भारत ने कानपुर में बांग्लादेश को धो कर अपने नाम की टेस्ट सीरिज