रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम एक के बाद सफलता हासिल कर रही है। टीम ने हाल ही में कानपुर स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गये दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की थी। वहीं अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से होना है। इसके लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कमर कसते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह ट्रेनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- JEECUP 2024: राउंड 7 सीट अलॉटमेंट का परिणाम घोषित, इस लिंक से करें डाउनलोड
ग्राउंड में प्रैक्टिस करते आये नजर
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 19 सितंबर से 06 अक्टूबर के बीच बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरिज में उसने बांग्लादेश को बुरी तरह से हराया था। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होने जा रही है, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। दोनों सीरीज में महज 10 दिन का गैप है, लेकिन भारतीय कप्तान किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। वे इस गैप पीरियड में प्रैक्टिस कर रहे हैं और अगली सीरिज की तैयारी कर रहे हैं।
CAPTAIN ROHIT SHARMA has started the practice ahead of the New Zealand Test series. 🇮🇳
– Captain is getting ready for the Challenge. pic.twitter.com/d8Z4hRrjqc
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 9, 2024
न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप हिटमैन को एक ग्राउंड के अदंर रनिंग करते हुए देख सकते हैं। वीडियो देखकर साफ कहा जा सकता है कि वे न्यूजीलैंड सीरीज से पहले किसी भी तरह से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड की टीम शुक्रवार को भारत के लिए रवाना होगी। हालांकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान नहीं किया गया है।
ये है सीरिज का शेड्यूल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 से 20 अक्टूबर तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 24 से 28 अक्टूबर के बीच खेला जायेगा। सीरीज का आखिरी और तीसरा टेस्ट 1 से 5 नवंबर तक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।
ये है न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (सप्ताह), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग।
इसे भी पढ़ें- Women’s T20 World Cup: सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की भारत की राह हुई कठिन, सामने आ रही ये बड़ी बाधा