नई दिल्ली। बेंगलुरु टेस्ट (Test Match) जीत कर घमंड में चूर हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पुणे में भारतीय स्पिनरों ने धूल चटा दी। नतीजा ये रहा कि पहले टेस्ट में भारत पर 356 रन से बढ़त बनाने वाली न्यूजीलैंड की टीम दूसरे टेस्ट में बड़ी मुश्किल से 259 रन बना पाई। भारतीय टीम ने उसे 259 रन पर ही समेट दिया। दिलचस्प बात ये रही कि एक समय न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 197 रन बना लिये थे। ऐसा लग रहा था कि टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का उसका फैसला एकदम सही है, लेकिन तभी रविचंद्रन अश्विन और फिर वाशिंगटन सुंदर उस पर ऐसे टूटे की कीवी टीम की उम्मीदों पर पानी फिर गया। इन दोनों ने न्यूजीलैंड के सभी बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन वापस भेज दिया। बता दें कि ऐसा छठी बार हुआ है जब किसी भारतीय स्पिनर ने मैच से पहले विपक्षी टीम के दसों विकेट झटक लिए हैं।
इसे भी पढ़ें- IPL Auction 2025: बॉलीवुड के इस दिग्गज डायरेक्टर का बेटा IPL में मचा सकता है धूम, बड़ी बोली की उम्मीद
न्यूजीलैंड ने की थी अच्छी शुरुआत
पुणे की टर्निंग पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के शीर्ष बल्लेबाजों ने तो अच्छा प्रदर्शन किया और 197 का स्कोर खड़ा किया। इसमें डेवोन कॉनवे ने 76 रन की पारी खेली जबकि रचिन रवींद्र ने 65 रन जड़े। वहीं कप्तान टॉम लैथम ने 15 रन, विल यंग और डेरिल मिशेल ने 18 रनों का योगदान दिया, लेकिन इसके बाद मैदान में उतरे किसी भी बल्लेबाज को भारतीय स्पिनरों ने ठहरने नहीं दिया।
सुंदर ने कप्तान रोहित को नहीं किया निराश
बता दें कि इस मैच में कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को पारी की शुरुआत करने का मौका दिया गया था। सुंदर ने भी अपने कप्तान के भरोसे को टूटने नहीं दिया और जबर्दस्त कहर बरपाया। उन्होंने 197 के टीम स्कोर पर रचिन रवींद्र को क्लीन बोल्ड किया। यह किसी भी ऑफ स्पिनर की ड्रीम बॉल जैसी थी, जिसने पिच पर जमकर खेल रहे रचिन रवींद्र को चारों खाने चित कर दिया।
इसे भी पढ़ें- Women T20 World Cup 2024: आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम, ये तीन फैक्टर दिला सकते हैं जीत
कीवी पर कहर बनकर टूटे वॉशिंगटन
इसके बाद वॉशिंगटन ने कीवी टीम को मैदान में जमकर छकाया। नतीजा ये रहा कि किवी की पूरी टीम अगले 62 रन बनाते-बनाते सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों के सामने हताश हो चुकी पूरी कीवी टीम ने कुछ ही समय में अपने सातों विकेट गंवा दिए। ये सभी विकेट वॉशिंगटन सुंदर ने लिए। इससे वह न्यूजीलैंड के खिलाफ एक पारी में सात या उससे अधिक विकेट लेने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गये।
अश्विन ने झटके तीन अहम विकेट
न्यूजीलैंड के लिए शुरुआती तीन महत्वपूर्ण विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए। उन्होंने टॉम लैथम, विल यंग और डेवोन कॉनवे को आउट किया। इसके साथ ही अश्विन ने अपने विकेटों की संख्या 531 कर ली है। उन्होंने सर्वाधिक टेस्ट विकेट के मामले में नाथन रयान (530) को पछाड़ दिया है।
इसे भी पढ़ें- IND VS NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का शर्मनाक प्रदर्शन, महज 46 रन में सिमटी रोहित की सेना