Home » खेल » न्यूजीलैंड सीरीज हारने के बाद इस भारतीय बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

न्यूजीलैंड सीरीज हारने के बाद इस भारतीय बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

News Portal Development Companies In India

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। इस सीरिज को भारतीय टीम 0-3 से हार गई। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि किसी भारतीय टीम को उसके घर में ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के विकेटकीपर ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया।

इसे भी पढ़ें-IND vs NZ 2nd Test Match: भारत के हाथ से निकला मैच, न्यूजीलैंड ने तीन दिन में जीती सीरिज

एमएस धोनी की जगह मिलने की थी संभावना

INDIAN CRICKET TEAM

रणजी ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की। साहा ने कहा कि वह अपन करियर का आखिरी रणजी खेल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2021 में खेला था। पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संन्यास के बाद कुछ समय तक साहा को भारतीय टेस्ट टीम में स्थायी विकेटकीपर माना जाता था। हालांकि, 2021 में,भारतीय टीम प्रबंधन ने साहा को टीम से बाहर करने का फैसला किया और केएस भरत को ऋषभ पंत के बैकअप रूप में चुना गया, लेकिन अब भरत भी भारतीय लाइनअप से काफी हद तक गायब हो चुके हैं। इस समय ध्रुव जुरेल भारतीय टेस्ट टीम में पंत के बैकअप के तौर पर नजर आ रहे हैं।

 

सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में साहा ने लिखा, ”क्रिकेट में यादगार सफर के बाद यह सीजन मेरा आखिरी होगा। मैं आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधित्व करके गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, संन्यास लेने से पहले सिर्फ रणजी ट्रॉफी में खेल रहा हूं, आइए इस सीजन को यादगार बनाते हैं।’

ऋद्धिमान साहा का इंटरनेशनल करियर

बता दें कि ऋद्धिमान साहा ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट और 09 वनडे मैच खेले हैं। 56 टेस्ट पारियों में उन्होंने 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा साहा ने 5 वनडे पारियों में 41 रन बनाए.

इसे भी पढ़ें-IND vs NZ: टीम इंडिया को खली रहाणे और पुजारा की कमी, शुभमन गिल और सरफराज पड़े फीके

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?