Home » खेल » IND vs AUS 1st Test: पर्थ में बरपा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर, मात्र 150 रन बनाकर पवेलियन लौटी टीम इंडिया

IND vs AUS 1st Test: पर्थ में बरपा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर, मात्र 150 रन बनाकर पवेलियन लौटी टीम इंडिया

News Portal Development Companies In India

IND vs AUS 1st Test: आस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में आज से बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी का आगाज हो  गया है। यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने टेस्ट के पहले ही दिन आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और पहली पारी में महज 150 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।  इसके अलावा मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट झटके। मिशेल मार्श ने भी दो विकेट चटकाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा 41 रन नीतीश कुमार रेड्डी ने बनाये।

इसे भी पढ़ें- Border-Gavaskar Trophy: विराट कोहली को लेकर क्या बोल गये बुमराह, मच गई खलबली

विराट ने किया निराश

IND vs AUS 1st Test

पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के कई खिलाड़ी अपना खाता तक नहीं खोल सके। टीम की तरफ से ओपनिंग करने वाले यशस्वी जयसवाल को मिचेल स्टार्क ने आउट किया। वे बिना कोई रन बनाये ही पवेलियन वापस लौट गये। वहीं तीसरे क्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी शून्य पर आउट हो गये। उनके बाद क्रीज पर आये विराट कोहली भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज पांच रन बनाकर आउट हो गये। विराट को जोश हेजलवुड ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया।

 

नीतीश का साथ देने का लिए नहीं बचा कोई खिलाड़ी 

कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत करने वाले केएल राहुल 74 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से केवल 26 रन ही बना सके और आउट हो गए।  इसके बाद ध्रुव जुरेल 11 बनाकर और वाशिंगटन सुंदर चार अंक बनाकर पवेलियन वापस लौट गये। 73 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और नितीश कुमार रेड्डी ने पारी को संभाला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए कुल 48 रन जोड़े। पंत 78 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दूसरे छोर पर मौजूद नीतीश कुमार रेड्डी क्रीज पर डटे रहे , लेकिन उनका साथ देने के लिए कोई भी खिलाड़ी नहीं बचा।

नीतीश ने खेली शानदार पारी 

नीतीश ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में 59 गेंदों पर 41 रन बनाए।  इस दौरान नीतीश ने छह चौके और एक छक्का लगाया। वहीं उनके साथ कदमताल करने उतरे  हर्षित राणा महज सात रन बनाकर आउट हो गये।  टीम की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह भी महज आठ रन बनाकर बाहर हो गये।

ऑस्ट्रेलिया ने चटकाए 10 विकेट 

IND vs AUS 1st Test

अपना पहला टेस्ट खेल रहे नितीश कुमार रेड्डी ने शानदार पारी खेलते हुए छह चौका और एक छक्का जड़ा। इस दौरान, जब किसी ने उनका साथ नहीं दिया तो उन्होंने तेजी से रन बनाने की कोशिश की और आउट हो गये।  भारत ने नीतीश के रूप में अपना आखिरी विकेट भी खो दिया। ऑस्ट्रेलिया के सभी तेज़ गेंदबाज़ों ने भारत के दसों विकेट चटका दिए।

इसे भी पढ़ें-  IND vs AUS: आस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने की विराट की तारीफ़, कोहली ने भारतीय क्रिकेट को दी नई पहचान

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?