Home » खेल » IND vs AUS: पर्थ में भारत ने कंगारुओं को चटाई धूल, 295 रनों से जीता मैच

IND vs AUS: पर्थ में भारत ने कंगारुओं को चटाई धूल, 295 रनों से जीता मैच

News Portal Development Companies In India
IND vs AUS

IND vs AUS: विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल के शतकों और कप्तान जसप्रीत बुमराह की दमदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। एशिया के बाहर रनों के लिहाज से टीम इंडिया की यह दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट जीत है।

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: कंगारुओं पर भारी पड़े भारतीय गेंदबाज, पहली पारी में मात्र 67 रन ही बना सके आस्ट्रेलियाई प्लेयर

बुमराह ने की करिश्माई गेंदाबाजी
IND vs AUS
IND vs AUS

इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में सिर्फ 150 रन बनाए थे। उस समय ऐसा लग रहा था कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया आसानी से मैच जीत लेगी, लेकिन बुमराह ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी से पासा पलट दिया। पहली पारी में बूम बूम बुमरा ने पांच विकेट चटकाये और बाकी के बचे विकेट टीम के अन्य गेंदबाजों ने चटका दिए। नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 104 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह भारतीय टीम ने पहली पारी में 46 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली।

 

विराट और यशश्वी ने खेली शतकीय पारी 

IND vs AUS

इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में भी जबर्दस्त कमाल दिखाया। पहले यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने 201 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर ऑस्ट्रेलिया का हौसला तोड़ा, फिर विराट कोहली ने शतक लगाकर भारत की जीत पक्की कर दी। जयसवाल ने इस दूसरी पारी में 161 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद क्रीज पर उतरे विराट ने नाबाद 100 रन बनाए। इस बीच केएल राहुल ने  भी 77 रन जड़े। इस तरह भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 487 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का विशाल लक्ष्य दे दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम महज 238 रन पर आउट हो गई और भारत ने 295 रन से मैच जीत लिया।

मैन ऑफ़ द मैच बने बुमराह 

ट्रैविस हेड ने दूसरी पारी में 89 रन बनाए, जो ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर था।  इसके अलावा मिचेल मार्श ने 47 रन और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 36 रन की पारी खेली। हालांकि ये सब सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके। भारत ने चौथे दिन ही पर्थ टेस्ट जीत लिया। इस पूरे मैच में जसप्रीत बुमराह ने आठ विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने।

इसे भी पढ़ें-IND vs AUS: आस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने की विराट की तारीफ़, कोहली ने भारतीय क्रिकेट को दी नई पहचान

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?