Home » खेल » IND vs AUS: आस्ट्रेलिया को लगा झटका, दूसरे टेस्ट से पहले ये दिग्गज गेंदबाज हुआ बाहर

IND vs AUS: आस्ट्रेलिया को लगा झटका, दूसरे टेस्ट से पहले ये दिग्गज गेंदबाज हुआ बाहर

News Portal Development Companies In India

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर को पिंक बॉल टेस्ट खेला जाना है। यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच होगा। इस टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया का प्रमुख गेंदबाज चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा है कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

इसे भी पढ़ें-  IND vs AUS: कंगारुओं पर भारी पड़े भारतीय गेंदबाज, पहली पारी में मात्र 67 रन ही बना सके आस्ट्रेलियाई प्लेयर

चोटिल हुए जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड को बाएं पैर में चोट लग गई है, जिससे वह 6 दिसंबर को एडिलेड में भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट से बाहर हो गए हैं। अपने डेब्यू के बाद पहली बार, हेज़लवुड घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। इसमें कोई शक नहीं कि हेजलवुड की चोट से ऑस्ट्रेलिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हो गया है।

इन दो नये गेंदबाजों को मिला मौका

जोश हेजलवुड की जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो नए तेज गेंदबाज शामिल किए हैं। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए गैर-अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज सीन एबॉट और ब्रैंडन डोगेट को कंगारू टीम में शामिल किया गया है। दोनों ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, एबॉट कोई नए खिलाड़ी नहीं हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

पर्थ में इंडियन टीम को मिली थी जीत

अब आपको बता दें कि इन दोनों गेंदबाजों को हेजलवुड की जगह मौका मिलने की संभावना नहीं है। स्कॉट बोरलैंड को अब एडिलेड में हेज़लवुड की जगह लेने का मौका मिलना चाहिए। बोरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी बार जुलाई 2023 में टेस्ट मैच खेला था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत लिया था। दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम में सिर्फ एक बदलाव पर विचार किया जाएगा। इससे पहले खबर आई थी कि मिचेल मार्श भी दूसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं। हालांकि, अब ऐलान हो गया है कि वह एडिलेड टेस्ट में हिस्सा खेलेंगे।

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: पर्थ में भारत ने कंगारुओं को चटाई धूल, 295 रनों से जीता मैच

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?