



India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच शनिवार को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह पक्की करने के लिए भारत को यह मैच जीतना जरूरी है। इस मैच में सभी की निगाहें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी, जो लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका बल्ला खामोश रहा, जहां वह पहली पारी में सिर्फ तीन रन और दूसरी पारी में सिर्फ छह रन ही वे बना पाए। खेल ख़त्म होने के बाद अन्य भारतीय बल्लेबाज़ों की तरह उनकी भी कड़ी आलोचना हुई थी।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS in Adelaide: किस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे रोहित शर्मा, चयनकर्ता ने दी ये सलाह
कप्तानी पर भी उठ रहे सवाल
न केवल बल्लेबाजी में बल्कि उनकी कप्तानी पर भी अब सवाल उठने लगे हैं। इस सब चीजों को देखते हुए रोहित के लिए ब्रिस्बेन के गाबा में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। रोहित ने इस मैदान पर अब तक दो मैच खेले हैं और 20.75 की औसत से सिर्फ 83 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 44 रन रहा है। देखा जाए तो रोहित इस मैदान पर 50 रन भी नहीं बना सके हैं।
Captain Rohit Sharma faced Bumrah with the new ball in the nets.
[Pic – Ray Sportz] pic.twitter.com/4relrZUUf6
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) December 12, 2024
बेहद खराब है रन रेट
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज ही नहीं बल्कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी रोहित का खराब फॉर्म जारी रहा। उनकी खराब फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पिछली 12 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। इस दौरान उनका औसत महज 11.83 का रहा और उनके बल्ले से महज 142 रन निकले।
गाबा में पछाड़ सकते हैं सहवाग को
अगर रोहित गाबा में तीन छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। रोहित ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 88 छक्के लगाए हैं, जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के नाम 90 छक्के हैं।
के एल राहुल को उतार सकते हैं ओपनिंग के लिए
एडिलेड में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा गाबा में भी उसी स्थान पर खेलते नजर आ सकते हैं क्योंकि भारतीय कप्तान केएल राहुल को फिर से ओपनिंग में आजमाना चाहते हैं। पर्थ में सलामी जोड़ी राहुल और यशस्वी जयसवाल की मदद से भारत ने ताकतवर कंगारुओं को 295 रनों से हराने में अहम योगदान दिया था। हालांकि, यह जोड़ी एडिलेड में पिंक गेंद वाले टेस्ट में यह कारनामा नहीं दोहरा सकी और टीम 10 विकेट से हार गई थी।
इसे भी पढ़ें- Rohit Sharma in Australia: रोहित शर्मा ने ज्वाइन की टीम, ऑस्ट्रेलियाई संसद में दी खास स्पीच