



Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच 13 दिसंबर को खेला गया। यह सेमीफाइनल मैच बड़ौदा और मुंबई के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। मुंबई ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। टीम की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने बड़ौदा के खिलाफ खूब रन बनाए और मुंबई की इस जीत के हीरो बने।
इसे भी पढ़ें- IND vs NZ: टीम इंडिया को खली रहाणे और पुजारा की कमी, शुभमन गिल और सरफराज पड़े फीके
रहाणे ने 175 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
मुंबई की तरफ से पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे ने ओपनिंग की। इस दौरान शॉ आठ रन बनाकर आउट हो गये, लेकिन अजिंक्य रहाणे ने ऐसी पारी खेली कि बड़ौदा की टीम के पसीने छूट गये। रहाणे ने 56 गेंदों पर 175 के स्ट्राइक रेट से 98 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
— Sunil Gavaskar (@gavaskar_theman) December 13, 2024
मुंबई ने जीता था टॉस
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के पहले सेमीफाइनल मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने आया बड़ौदा का कोई भी बल्लेबाज 40 रन भी नहीं बना सका। हार्दिक पंड्या सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। शाश्वत रावत ने 29 गेंदों पर 30 रन, कप्तान क्रुणाल पंड्या ने 24 गेंदों पर 36 रन और शिवालिक शर्मा ने 24 गेंदों पर 36 रन बनाये। बड़ौदा की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी।
मैन ऑफ़ द मैच बने रहाणे
जवाब में उतरी मुंबई टीम की शुरुआत कोई खास अच्छी नहीं रही। पृथ्वी शॉ आठ रन बनाकर ही आउट ही गये। इसके बाद अजिंक्य रहाणे का साथ देने श्रेयस अय्यर मैदान में आये। इन दोनों ने 56 गेंदों पर 88 रनों की साझेदारी की। श्रेयस अय्यर 30 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और सूर्यकुमार यादव के बीच 27 गेंदों पर 40 रन की साझेदारी हुई, जिसमें सूर्यकुमार ने सिर्फ एक रन बनाए। मुंबई की टीम ने 17.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए और 6 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अजिंक्य रहाणे रहे।
इसे भी पढ़ें- Ajinkya Rahane: शतक से चुके अजिंक्य रहाणे, लेकिन टीम को दिला दी जीत