Virat Kohli: पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया था। इसके बाद एडिलेड में सीरीज के दूसरे टेस्ट में कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। कोहली ने एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमश: 07 और 11 रन बनाए थे। अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली पक्का शतक जड़ेंगे।
इसे भी पढ़ें- Virat Kohli Birthday: खिलाड़ी से विश्व विजेता तक का सफर, कोहली के नाम दर्ज हैं कई खास रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच
हम कोहली के शतक को लेकर इसलिए आश्वस्त हैं क्योंकि भारतीय स्टार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में टेस्ट के दौरान अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच (तीनों प्रारूपों सहित) खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे। किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 99 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस तरह गाबा टेस्ट में कोहली का शतक पक्का है।
गौरतलब है कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 27 टेस्ट, 49 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की 48 पारियों में 47.06 की औसत से 2165 रन बनाए। इस अवधि में नौ शतक व पांच अर्ध शतक भी लगाये।
इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में कोहली ने 47 पारियों में 53.79 की औसत से 2367 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 14 अर्धशतक लगाए। किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल की 22 पारियों में 49.62 की औसत और 142.54 की स्ट्राइक रेट से 794 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने आठ अर्धशतक लगाए।
विराट कोहली का टेस्ट करियर
गौरतलब है कि विराट कोहली ने अपने करियर में 120 टेस्ट खेले हैं। इन खेलों की 205 पारियों में उन्होंने 47.72 की औसत से 9163 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए, जबकि उनका रिकॉर्ड 254* रन है। कोहली ने टेस्ट में 1022 चौके और 30 छक्के लगाए।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: आस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने की विराट की तारीफ़, कोहली ने भारतीय क्रिकेट को दी नई पहचान