Home » अन्य » IND vs AUS: भारी बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच, खेले गये सिर्फ 13.2 ओवर

IND vs AUS: भारी बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच, खेले गये सिर्फ 13.2 ओवर

News Portal Development Companies In India
IND vs AUS

आस्ट्रेलिया। IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू हुआ, लेकिन खेल खुरू होने के कुछ देर बाद ही बारिश हो गई जिसकी वजह से सिर्फ 13.2 ओवर का ही मैच हो सका। आज का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 23 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा ने 19 और नाथन मैकस्वीनी ने 4 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने बढ़िया गेंदबाजी की लेकिन विकेट लेने में असफल रहे।

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने बदली प्लेइंग 11, टीम से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

गाबा मैदान में भरा पानी

फ़िलहाल तीसरे टेस्ट का पहला मुकाबला बारिश की वजह से अपने निर्धारित समय से 10 मिनट बाद शुरू हुआ, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर से बारिश शुरू हो गई, जो रुकने का नाम नहीं ले रही थी। आलम ये रहा कि ब्रिस्बेन में हो रही भारी बारिश गाबा मैदान में पानी भर गया और पिच गीली हो गई, जिसकी वजह से  भारतीय समयानुसार दोपहर लगभग 12 बजे मैच रद्द कर दिया गया।

 

 समय से पहले शुरू होंगे बाकी के मैच

पहला दिन बारिश से धुल जाने के परिणामस्वरूप, शेष मैच के दिन अब पहले शुरू होंगे, जिसमें प्रत्येक दिन 90 ओवरों के बजाय 98 ओवर खेले जाएंगे। बता दें कि तीसरे टेस्ट को पूरी तरह से रद्द करने से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की लड़ाई पर काफी असर पड़ सकता है। ड्रॉ की स्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया को चार-चार अंक मिलेंगे। ऐसे में टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए सीरीज के बाकी सभी टेस्ट जीतने होंगे।

IND vs AUS

लेंथ पर काबू नहीं पा सके भारतीय गेंदबाज 

आपको बता दें कि ब्रिस्बेन में खेल से पहले भी बारिश होती रही थी। शायद यही वजह है कि भारतीय कप्तान ने टॉस जीतने के बाद गेंद में मूवमेंट की उम्मीद के चलते पहले बॉलिंग चुनी थी, लेकिन दुर्भाग्यवश 13.2 ओवर के खेल के बाद भी भारतीय गेंदबाज लेंथ पर काबू नहीं रख पाए और एक भी विकेट नहीं गिरा सके।

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: भारतीय टीम से खौफजदा हैं आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, कहा- ‘खतरनाक हैं इंडियन प्लेयर’

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?