Virat Kohli: 2024: विराट कोहली के लिए साल 2024 लगभग हर तरीके से खराब रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए महान क्रिकेटर एलन बॉर्डर ने कोहली को लेकर अपनी चिंता जताई है। बता दें कि कोहली ब्रिसबेन टेस्ट में ऑफ स्टंप के बहुत बाहर की गेंद को खेलने की वजह से आउट हुए थे। कोहली के इसी तरह के प्रदर्शन को लेकर एलन बॉर्डर ने चिंता जताई है। एलन का कहना है कि कोहली अब उन गेंदों को भी खेलने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें वह आमतौर पर खाली छोड़ देते हैं। इस ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी का कहना है कि कोहली या तो मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं या फिर उनका करियर अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है।
इसे भी पढ़ें- Border-Gavaskar Trophy: विराट कोहली को लेकर क्या बोल गये बुमराह, मच गई खलबली
एक ही गलती बार-बार दोहरा रहे कोहली
एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल के मुताबिक एलन बॉर्डर ने कहा कि, जिस तरह से कोहली ब्रिस्बेन में आउट हुए, अगर वह अच्छी फॉर्म में होते तो इस तरह की गेंद को छोड़ देते। उन्होंने कहा, मैं नहीं जानता कि विराट कोहली अभी मानसिक रूप से कैसा फील कर रहे हैं या फिर उनके पास अब वो स्किल नहीं हैं, जो पहले हुआ करती थीं। एलन ने विराट कोहली को लेकर इसलिए भी चिंता जताई क्योंकि वे एक ही तरह की गलती बार-बार कर रहे हैं। कोहली, ऑफ स्टंप के काफी बाहर की गेंदों को खेलने की कोशिश कर रहे हैं और आउट हो रहे हैं।
इंग्लैंड के माइकल वॉन ने भी दिया ऐसा ही बयान
एलन बॉर्डर के अलावा इंग्लैंड के दिग्गज माइकल वॉन ने भी बीते कुछ समय पहले विराट कोहली को लेकर कुछ ऐसा ही बयान दिया था। माइकल वॉन ने कहा था कि गेंद की मूवमेंट और उछाल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में देखी जा सकती है, जब विराट कोहली ऐसी जगहों पर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर होते हैं, तो वह ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को खाली छोड़ देते हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली अधिकांश मौकों पर ऐसी ही गेंदों पर आउट हुए हैं जिन्हें वो खाली छोड़ सकते थे। माइकल वॉन ने ये भी कहा, ” हमें ऐसा लगता है कि अब उनका टच पूरी तरह खत्म हो चुका है।’
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: आस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने की विराट की तारीफ़, कोहली ने भारतीय क्रिकेट को दी नई पहचान