R. Ashwin’s Retirement: भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। गाबा में खेले गये टेस्ट मैच के बाद उन्होंने अचानक से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास की घोषणा की। उनके इस ऐलान से दुनियाभर के खिलाड़ी आश्चर्यचकित रह गये गए। अश्विन के फैसले के बाद दुनिया भर के खिलाड़ियों ने भी अपनी-अपनी राय रखी। इसी क्रम में सीएसके के एक पूर्व खिलाड़ी ने भी अश्विन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।
इसे भी पढ़ें- Test Match: सुंदर और अश्विन ने तोड़ा कीवी का घमंड, 62 पर झटके 7 विकेट, स्पिनरों ने मचाया कहर, 10 विकेट किए अपने नाम
अश्विन के साथ नहीं हुआ अच्छा व्यवहार
सीएसके के पूर्व खिलाड़ी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ का कहना है कि टीम में आर अश्विन के साथ ठीक नहीं किया गया। उन्होंने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि अश्विन के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया। पर्थ टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि वह मैदान छोड़ना चाहते हैं, वह मैदान तब छोड़ना चाहते थे, जब वॉशिंगटन सुंदर को उनसे पहले खिलाया गया। दरअसल, अश्विन इससे नाखुश थे।
लीजेंड खिलाड़ी हैं अश्विन
वहीं, पर्थ टेस्ट की इंडियन प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा और रवि अश्विन से ज्यादा वाशिंगटन सुंदर को अहमियत दी गई। तमिलनाडु के एक क्रिकेटर के लिए यह बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा, हालांकि और भी बहुत वजहें हैं उनके क्रिकेट से संन्यास लेने की। वहीं कुछ अन्य राज्यों के खिलाड़ियों को भी बेहतर मौके मिलते हैं। इन सभी बाधाओं के बावजूद आर अश्विन ने 500 से अधिक विकेट लेकर एक लीजेंड बन गए हैं।
अश्विन को मिलना चाहिए थे फेयरवेल मैच
बता दें कि कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों का मानना है कि आर अश्विन को फेयरवेल मैच मिलना चाहिए था क्योंकि इस खिलाड़ी ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वह अनिल कुंबले के बाद टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन का इस तरह से संन्यास लेना कई खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया।गौरतलब है कि आर अश्विन ने साल 2010 में भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट झटके हैं। इसके अलावा 116 वनडे मैचों में 156 बल्लेबाजों को पावेलियन भेज चुके हैं। इस खिलाड़ी ने 65 टी20 मैचों में 72 विकेट लिए हैं।
इसे भी पढ़ें- R. Ashwin Big Announcement: अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा- ‘ये मेरा आखिरी दिन था…’