Home » आज फोकस में » IND vs AUS: मेलबर्न में टीम को है विराट से उम्मीद, प्लेयर को रास आती है यहां की पिच

IND vs AUS: मेलबर्न में टीम को है विराट से उम्मीद, प्लेयर को रास आती है यहां की पिच

News Portal Development Companies In India
VIRAT KOHLI

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट है, जो 26 दिसंबर से शुरू होगा। पहले तीन टेस्ट मैचों के बाद बॉर्डर-गावस्कर कप फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। अगर भारत बॉक्सिंग टेस्ट जीत जाता है तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी एक बार फिर से उसकी झोली में आ गिरेगी। इस मैच को जीतने के लिए भारत का दारोमदार अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली पर रहेगा, जिनका बल्ला इस पिच पर खूब धमाल मचाता है।

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: भारी बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच, खेले गये सिर्फ 13.2 ओवर

विराट ने यहां खेली है कई जिताऊ पारियां 

जानकारों की मानें तो विराट को यह पिच बेहद रास आती है। उन्होंने यहां अपने देश के लिए सभी फार्मेट में कई मैच की जिताऊ पारियां खेली हैं। विराट ने स्टेडियम में 14 मैचों की 16 पारियों में 54.71 की औसत से 766 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं। टेस्ट की बात करें तो उन्होंने 2011 में पहली बार इस मैदान पर खेला था, तब उन्होंने पहली पारी में 11 रन बनाए थे और दूसरी पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे।

 

कंगारू गेंदबाजों के छुड़ा चुके हैं पसीने

इसके बाद विराट को 2014 में मेलबर्न के लिए खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने पहली ही पारी में 169 रनों की दमदार पारी खेलकर कंगारू गेंदबाजों को चारों खाने चित्त कर दिया था। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 54 रन बनाकर अपनी टीम को हार से बचा लिया था। इसके बाद विराट ने 2018 में बतौर कप्तान 82  रनों की पारी खेली थी।

बड़ी पारी खेल सकते हैं विराट 

खास बात ये थी कि उनकी इस पारी की बदौलत टीम 137 रनों से मैच जीतने में सफल रही थी। इसके साथ ही विराट ने तीन टेस्ट मैचों में 52.66 की औसत से कुल 316 रन बनाए हैं। विराट ने इस स्टेडियम में छह वनडे मैच भी खेले हैं, जिनकी छह पारियों में उन्होंने 42 की औसत से 252 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है। इन रिकॉर्ड्स को देखते हुए अगर विराट मेलबर्न में एक और बड़ी पारी खेलने में कामयाब होते हैं तो भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की संभावना बरकरार रहेगी।

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: फॉर्म में लौटे स्टीव स्मिथ, गाबा में जड़ा शतक, तोड़ा इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकार्ड

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?