IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चौथा बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबला कल यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले जारी अपडेट में कहा गया है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी पुरानी पोजीशन में रहेंगे। अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में के.एल. राहुल और यशस्वी जयसवाल ने ओपनिंग की थी, लेकिन अब रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे। ऐसे में कहा जा रहा है कि के.एल. राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: MCG टेस्ट से पहले मुश्किल में टीम इंडिया, चोटिल हुए राहुल-रोहित
शानदार फार्म में हैं राहुल
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। ऐसे में के.एल. राहुल तीसरे नंबर पर बैटिंग करते दिख सकते हैं या फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। भारतीय कप्तान अब तक सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों में फ्लाप साबित रहे हैं। वहीं के एल के बल्ले से जमकर रन निकला है।
रोहित की गैर मौजूदगी में की ओपनिंग
राहुल ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की छह पारियों में 47.00 की औसत से 235 रन बनाए हैं। वह इस सीरीज में भारत के टॉप स्कोरर हैं। रोहित शर्मा पर्थ में सीरीज का पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। ऐसे में केएल राहुल ने उनकी जगह ओपनिंग की थी। रोहित शर्मा की वापसी के बाद भी राहुल ने अगले दो टेस्ट मैचों में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि, रोहित शर्मा के बॉक्सिंग डे ओपनर के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। रोहित शर्मा ने 2024 में अब तक 13 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 26.39 की औसत से 607 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर, रोहित ने अपनी पिछली 13 पारियों में 152 रन बनाए हैं और औसतन 12 से कम रन दिए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: मेलबर्न में टीम को है विराट से उम्मीद, प्लेयर को रास आती है यहां की पिच