IND vs AUS: मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। अब सीरिज का एक ही मैच बाकी है, जो सिडनी में खेला जायेगा। ये मैच 3 जनवरी को होगा। टीम इंडिया को चौथी पारी में 340 रनों का लक्ष्य मिला था, इसका पीछा करने के लोए मैदान में उतरी भारत की पूरी पारी महज 155 रन पर ही समाप्त हो गई। दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए यशस्वी जयसवाल ने सर्वाधिक 84 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: मेलबर्न में विराट कोहली ने खोया आपा, पहले सैम और अब दर्शकों से भिड़े
यशस्वी जायसवाल ने लगाया अर्ध्य शतक
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए और बदले में भारत पहली पारी में 369 रन ही बना सका। नितीश रेड्डी के शतक की बदौलत भारत फॉलोऑन बचाने में कामयाब रहा। इसके बाद दूसरी पारी शुरू हुई तो कंगारुओं ने 234 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऐसे में भारत को चौथी पारी में 340 रनों का विशाल लक्ष्य मिल गया। भारत के लिए यशस्वी जयसवाल ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए। पहली पारी में वह 86 रन पर आउट हुए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 208 गेंदें खेलीं जिसमें उन्होंने 84 रन बनाए।
विवादस्पद रहा जायसवाल का विकेट
उनका विकेट विवादास्पद रहा क्योंकि एक तरफ स्निकोमीटर में कोई स्पाइक नहीं था। वहीं दूसरी तरफ जब बॉल जायसवाल के बैट और दस्ताने के पास से गुजरी तो उसकी दिशा हल्की बदली हुई थी। इसी आधार पर थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया था। जयसवाल के आउट होने के बाद महज 15 रन में भीतर ही पूरी भारतीय टीम लुढ़क गई।
#TeamIndia fought hard
Australia win the match
Scorecard ▶️ https://t.co/njfhCncRdL#AUSvIND pic.twitter.com/n0W1symPkM
— BCCI (@BCCI) December 30, 2024
क्या है भारत की हार की वजह
यशस्वी जयसवाल आउट हुए थे या नहीं, ये कोई नहीं जानता, लेकिन थर्ड अंपायर ने उनके खिलाफ फैसला सुनाया। वहीं आकाशदीप को आउट देने को लेकर भी स्निकोमीटर और तीसरे अंपायर के फैसले पर सवाल उठे। बाल के बैट के पास से गुजरने के बाद ही स्निकोमीटर में स्पाइक आ गया था। बावजूद इसके आकाशदीप को आउट करार दिया गया। इधर, दूसरे, तीसरे और चौथे मैच में रोहित शर्मा की खराब कप्तानी देखने को मिली। ऐसे में अब उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है। कप्तानी के अलावा हिट मैन का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी तीनों टेस्ट मैचों में बेकार रहा क्योंकि दो पारियों में मिलाकर उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए। दूसरी तरफ विराट कोहली के बल्ले ने भी इस सीरिज में उनका साथ नहीं दिया। दोनों पारियों में उनके बैट से सिर्फ 41 रन ही निकले।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: सैम कॉन्स्टेंस ने लूटी महफ़िल,बुमराह की गेंद पर जड़ा छक्का, कोहली से भी टकराए