Home » खेल » IPL 2025: इस डेट से शुरू होगा आईपीएल, BCCI ने किया ऐलान

IPL 2025: इस डेट से शुरू होगा आईपीएल, BCCI ने किया ऐलान

News Portal Development Companies In India
IPL 2025

IPL 2025: बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि आईपीएल 2025, 23 मार्च से शुरू होगा। फाइनल 25 मई को होगा। मुंबई में बीसीसीआई की विशेष आम बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण की तारीखों की पुष्टि की।

इसे भी पढ़ें- IPL 2025 Mega Auction: इन तीन गेंदबाजों को हर हाल में अपनी टीम में शामिल करना चाहती है KKR

हो चुका है मेगा ऑक्शन

इस बार आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन हुआ। इस दौरान ऋषभ पंत आईपीएल नीलामी के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम में खरीदा है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। इस दौरान वह लीग इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे वह आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे ऑलराउंडर बन गए।

18 या 19 जनवरी को होगी बीसीसीआई की बैठक

राजीव शुक्ला ने कहा कि अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का चयन करने के लिए बैठक 18 या 19 जनवरी को होगी। अब तक इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सहित केवल तीन टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए अपनी संरचना की घोषणा की है। इस बैठक में देवजी सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को बीसीसीआई का नया सचिव और कोषाध्यक्ष चुना गया। देवजीत सैकिया और प्रभुतेज सिंह भाटिया इन पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे। परिणामस्वरूप, उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया।

इसे भी पढ़ें- IPL 2025 RCB: विराट नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा RCB का नया कप्तान!

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?