Home » खेल » IND VS ENG: BCCI का फैसला! इंग्लैंड में नहीं दोहराई जाएगी ऑस्ट्रेलिया वाली गलती

IND VS ENG: BCCI का फैसला! इंग्लैंड में नहीं दोहराई जाएगी ऑस्ट्रेलिया वाली गलती

News Portal Development Companies In India
IND VS ENG

IND VS ENG: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन पर बार-बार उंगली उठ रही है। खासतौर पर सीनियर खिलाड़ियों के ख़राब प्रदर्शन की काफ़ी आलोचना हो रही है। इसी वजह से भारतीय टीम आस्ट्रेलिया की धरती पर हुई गलती को इंग्लैंड की सरजमी पर नहीं दोहराना चाहती है। लंबे ब्रेक के बाद टीम सफेद जर्सी में जून में लौटेगी। टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है।

इसे भी पढ़ें- IND vs NZ: आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत, ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11, रोहित ने जीत के लिए कसी कमर

मैच प्रैक्टिस भी खेले जाएंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय ए टीम इस सीरीज से पहले इंग्लैंड की धरती पर तीन चार दिवसीय मैच खेलेगी। खास बात ये है कि इन तीनों मैचों में टीम के सीनियर खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे। भारतीय प्लेयर्स को वहां की कंडिशंस में ढालने और मैच प्रैक्टिस को ध्यान में रखते हुए इन मैचों का आयोजन किया जाएगा।

IND VS ENG

इंग्लैंड में खेले जाएंगे चार दिवसीय टेस्ट मैच

बता दें कि जब ऑस्ट्रेलियाई दौरे का ऐलान हुआ था, तो टीम इंडिया को वहां भी कुछ प्रैक्टिस मैच खेलने थे, लेकिन बाद में उन्हें रद्द कर दिया गया। इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मैच प्रैक्टिस की कमी भारतीय टीम के प्रदर्शन में साफ नजर आने लगी। यही वजह है कि बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले तीन चार दिवसीय मैचों का आयोजन करने की तैयारी कर रही है।

 

सीनियर खिलाड़ी भी लेंगे हिस्सा

ईएसपीएन क्रिकइंफो में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के भी हिस्सा लेने की उम्मीद है। इन खेलों से भारतीय खिलाड़ियों को इंग्लैंड की स्थिति के बारे में बेहतर समझ मिलेगी। इसके अलावा टेस्ट सीरीज के लिए गेम प्रैक्टिस का लाभ भी मिलेगा।

 20 जून से शुरू होगी सीरिज

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू हो रही है। इस सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला जाएगा। श्रृंखला का दूसरा चरण 2 जुलाई को एजबेस्टन में होगा। लॉर्ड्स में इस श्रृंखला का तीसरा गेम 10 जुलाई से शुरू होगा। वहीं, चौथा गेम ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा, जो 23 जुलाई से शुरू होगा। इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें- IND vs NZ Test Series: नो रेस्ट, न्यूजीलैंड से भिड़ने को तैयार हुए रोहित शर्मा, वायरल हुआ प्रैक्टिस का वीडियो

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?