Home » खेल » Virat Kohli: विराट कोहली ‘रणजी ट्रॉफी 2025’ में हिस्सा लेंगे या नहीं, यहां जानें

Virat Kohli: विराट कोहली ‘रणजी ट्रॉफी 2025’ में हिस्सा लेंगे या नहीं, यहां जानें

News Portal Development Companies In India
Virat Kohli:

Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के अगले चरण के मैच 23 जनवरी से शुरू होंगे। ऐसे में देश के तमाम क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते हैं कि क्या विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे या नहीं। इसे लेकर अब एक लेटेस्ट अपडेट आया है, जिसके मुताबिक विराट ने अभी तक दिल्ली टीम मैनेजमेंट से कोई संपर्क नहीं किया है, लेकिन वह राजकोट की यात्रा कर सकते हैं और टीम का साथ दे सकते हैं। हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली गर्दन के दर्द से जूझ रहे हैं, जिसके कारण घरेलू क्रिकेट में उनकी वापसी पर संदेह है।

इसे भी पढ़ें- Big Allegation On Virat Kohli: पूर्व क्रिकेटर का बड़ा खुलासा, विराट ने बर्बाद कर दिया था युवराज सिंह का करियर!

गर्दन में दर्द की समस्या से जूझ रहें विराट 

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि विराट कोहली गर्दन में दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं और इंजेक्शन लगवा रहे हैं। हालांकि विराट घरेलू मैदान पर दिल्ली के लिए खेले हैं और 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में खेल सकते हैं। आगे की जानकारी डीडीसीए के आधिकारिक बयान जारी होने के बाद ही सामने आ पायेगी। अच्छी खबर ये है कि गर्दन में दर्द के बावजूद विराट टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

23 जनवरी से शुरू होगा मैच

बता दें कि दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच मैच 23 जनवरी को शुरू होगा, लेकिन दिल्ली की टीम 20 जनवरी को राजकोट के लिए रवाना होगी और पूरी टीम मैच से पहले दो गहन प्रशिक्षण सत्र से गुजरेगी। डीडीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि कोहली के दिल्ली टीम में शामिल होने की संभावना अधिक है, लेकिन वह खेलेंगे या नहीं इसका फैसला बाद में किया जाएगा। बता दें कि सौराष्ट्र के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए ऋषभ पंत का नाम पहले ही फाइनल हो चुका है।

इसे भी पढ़ें-Virat Kohli: विराट के साथ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की शर्मनाक हरकत, किया इस अपमानजनक शब्द का प्रयोग

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?