



Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा राउंड 23 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। ये पहला मौका है जब रणजी ट्रॉफी दो भागों में खेली जा रही है। रणजी ट्रॉफी के पहले दौर में सभी टीमों ने पांच-पांच मैच खेले। अब दूसरे राउंड में हर टीम 2-2 मैच खेलेगी। इस दौरान भारतीय टीम के 11 खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलते हुए दिखेंगे। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद बीसीसीआई ने सख्त रुख अपनाते हुए हर खिलाड़ी के लिए फिट होने पर घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है। इसी वजह से भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ियों ने 23 जनवरी से शुरू होने वाले मैचों में हिस्सा लेने का फैसला किया है, जिसमें 11 बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे रोहित, इस खिलाड़ी के नेतृत्व में उतरेंगे मैदान में
जम्मू कश्मीर को मिलेगी कड़ी चुनौती
अपने अगले मैच में मुंबई को जम्मू-कश्मीर से कड़ी चुनौती मिलेगी, जो अभी एलीट ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर है। इस मैच में रोहित शर्मा भी खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि रोहित लगभग 10 साल बाद रणजी मैच खेलेंगे। हालांकि, रोहित कप्तानी नहीं करेंगे, वे अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में मैदान में उतरेंगे। इस मैच में यशस्वी जयसवाल भी खेलते हुए दिखेंगे। वे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। इस मैच के लिए मुंबई टीम में श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं।
दो बार चैंपियन रह चुकी है सौराष्ट्र की टीम
राजकोट में दिल्ली का मुकाबला दो बार की चैंपियन रह चुकी सौराष्ट्र की टीम से होगा। इस मैच में ऋषभ पंत दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं। उनका मुकाबला रवींद्र जड़ेजा से होगा, जो सौराष्ट्र टीम के सदस्य हैं। चेतेश्वर पुजारा और नवदीप सैनी भी टूर्नामेंट में नजर आएंगे। ग्रुप डी के इस मैच को जीतना दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। फिलहाल दिल्ली चौथे और सौराष्ट्र पांचवें स्थान पर है। वहीं तमिलनाडु और चंडीगढ़ इस समूह में पहले दो स्थान पर हैं।
शुभमन पर होगी नजर
भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल भी इस बार रणजी मैच खेलते हुए नजर आएंगे। वह पंजाब टीम का हिस्सा हैं। पंजाब टीम अब तक ग्रुप सी के पांच मैचों में सिर्फ एक पर जीत हासिल कर सका है और पांचवें स्थान पर है। ऐसे में सभी की निगाहें शुभमान गिल पर रहेंगी। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनकी टीम का मुकाबला कर्नाटक से होगा। इस मैच में पंजाब को अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह की कमी खलेगी। दरअसल, ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किये जा चुके हैं। वहीं दूसरी ओर देवदत्त पडिक्कल और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी से कर्नाटक को ताकत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- न्यूजीलैंड सीरीज हारने के बाद इस भारतीय बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान