



राजकोट। IND vs ENG T20 Series: पिछले आठ वर्षों से विश्व चैंपियन रही भारतीय टीम मंगलवार को तीसरे टी-20 के लिए एक बार फिर से इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी। 2-0 की बढ़त लिए भारतीय टीम अगर राजकोट में जीत जाती है तो 3-0 की बढ़त के साथ वह पांच मैचों की सीरीज पर अपना कब्जा बरकरार कर लेगी। ऐसा हुआ तो भारत टी-20 में इंग्लैंड से लगातार 5वीं सीरीज जीतेगा। बता दें कि, भारतीय टीम 2017 से इंग्लैंड से टी-20 सीरीज जीतती आ रही है। साल 2017 में भारत ने इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था। इसके बाद 2018 में तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से, 2021 में पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से और 2022 में तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी थी।
इसे भी पढ़ें- India vs England: इस टूर्नामेंट से नेशनल टीम में डेब्यू कर सकता है IPL का ये स्टार गेंदबाज
इन खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव (SKY) और संजू सैमसन की बल्लेबाजी पर डाउट है, लेकिन तिलक वर्मा, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार ने पिछले छह टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ एक बार भी अर्धशतक लगाया है। बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त राजकोट की पिच पर उनके बल्ले से रनों की बौछार की उम्मीद की जा रही है। वहीं, जोस बटलर की टीम सीरीज को जीतने के लिए हर हाल में इस मैच को जीतने की कोशिश करेगी।
नहीं चल रहा सूर्यकुमार का बल्ला
पिछले दो मैचों में सूर्यकुमार ने 0 और 12 रन बनाए। पिछले 20 मैचों में उन्होंने टी 20 में कोई शतक नहीं लगाया है। साल 2024 उनके लिए कुछ खास नहीं था। उन्होंने अपना आखिरी शतक 14 दिसंबर, 2023 को द. अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में लगाया था। इसके बाद साल 2024 में वह सिर्फ चार अर्धशतक ही लगा पाए थे। बीते वर्ष जब उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी संभाली तो उनकी अगुवाई में टीम को कई टूर्नामेंट में सफलता मिली। हालांकि वह खुद अच्छी बल्लेबाजी नहीं सके। पिछली 17 पारियों में उन्होंने 26.81 की औसत से मात्र 429 रन बनाए हैं। 360 डिग्री के नाम से जाने, जाने वाले सूर्य कुमार सीरीज के पहले मैच में अपना पसंदीदा विकेट के पीछे शॉट लगाने की कोशिश करते हुए धीमी गेंद पर आउट हो गये थे।
तिलक वर्मा कर रहे बेहतरीन परफार्म
भारतीय टीम का मजबूत पक्ष तिलक वर्मा की बेहतरीन फॉर्म है। चेन्नई में तिलक की नाबाद पारी खेलते खेलते हुए 72 रन बनाये थे, जो टीम जीत के लिए अहम साबित हुआ था। तिलक पिछली चार पारियों में नाबाद खेले हैं। उन्होंने पिछली चार पारियों में 107, 120, 19 और 72 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया है। उन्होंने चेन्नई में तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर की गेंदों पर ऐसी बल्लेबाजी की, कि वह मैदान में चारों खाने चित्त हो गया। उनका आर्चर पर इस तरह का जोरदार पलटवार टीम की जीत का कारण बना। वहीं, संजू सैमसन आर्चर की फंकी हुई गेंदों से तारतम्य नहीं बैठा पा रहे हैं जबकि तिलक उनके खिलाफ जमकर रन बना रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में शानदार बल्लेबाजी कर रन बटोरने वाले सैमसन को इस सीरीज में शॉर्ट पिच गेंदों पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता था टीम
एक रिपोर्ट के मुताबिक राजकोट में होने वाले मैच में भी मोहम्मद शमी के खेलने की उम्मीद न के बराबर है। सूर्यकुमार ने यहां भी एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ मैदान में उतरने के संकेत दिए हैं। वहीं अर्शदीप सिंह ने इकलौते तेज गेंदबाज की भूमिका में शानदार प्रदर्शन किया है। उनका साथ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने बखूबी निभाया है। स्पिन में वरुण चक्रवर्ती बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। वहीं रवि बिश्नोई ने भी अपने खेल से सबको प्रभावित किया है। राजकोट में भी भारतीय टीम से इसी तरह की आक्रामक गेंदबाजी की उम्मीद की जा रही है। रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी के चोटिल होने की स्थिति में टीम में शिवम दुबे या रमनदीप सिंह को जगह दी जा सकती है। बता दें कि शिवम बीच के ओवर में लंबी हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं। उनके टीम में शामिल होने से भारतीय टीम को लेग स्पिनर आदिल रशीद की लय बिगाड़ने में सफलता मिल सकती है।
कमजोर दिख रही इंग्लैंड की बल्लेबाजी
इधर इंग्लैंड की बल्लेबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है। बटलर को छोड़कर किसी और खिलाड़ी ने अभी तक कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है। खासतौर पर खतरनाक हैरी ब्रुक मिस्ट्री स्पिनर वरुण को अब तक समझ ही नहीं पाए हैं। फिल साल्ट, जेमी स्मिथ और ब्राइडन कार्स ने पिछले मैच में कोई कमाल नहीं दिखाया, लेकिन इंग्लैंड को अगर सीरीज में बने रहना है तो उसे राजकोट में बड़ी पारी खेलनी होगी। आर्चर ने पहले मैच में प्रभावित किया और दूसरे मैच में उन्होंने 60 रन बनाये। तीसरा मैच जीतना है तो आर्चर और मार्क वुड की जोड़ी को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
इसे भी पढ़ें- IND VS ENG: BCCI का फैसला! इंग्लैंड में नहीं दोहराई जाएगी ऑस्ट्रेलिया वाली गलती