Home » खेल » Ranji Trophy: रेलवे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे विराट कोहली

Ranji Trophy: रेलवे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे विराट कोहली

News Portal Development Companies In India
Virat Kohli

Ranji Trophy:  आज 30 जनवरी गुरुवार से रणजी ट्रॉफी 2024-25 के ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबलों की शुरुआत हुई। इस चरण में दिल्ली टीम का मुकाबला रेलवे से हो रहा है। मुकाबले में विराट कोहली दिल्ली की तरफ से खेल रहे हैं। दिल्ली ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है।

इसे भी पढ़ें- Ranji Trophy: ये 11 सीनियर खिलाड़ी भी लेंगे रणजी ट्रॉफी में हिस्सा, BCCI ने अपनाया सख्त रुख

कोहली पर होगी नजर

इस मैच के जरिए विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2012 में रणजी में हिस्सा लिया था। उस वक्त वे उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैदान में उतरे थे। मुकाबले से पहले फैंस कोहली को देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।  इस टूर्नामेंट में सब की नजरें विराट कोहली पर होंगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कोहली कितना कमाल दिखाते हैं और कितना बड़ा रन स्कोर खड़ा करते हैं। इस टूर्नामेंट में दिल्ली ने टॉस जीता है और बालिंग करने का फैसला किया है। कप्तान आयुष बडोनी का कहना है कि पिच में घास और नमी को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके अलावा बडोनी ने कोहली को लेकर कहा, “किंग का हमारी टीम में होना हमारे लिए अच्छी बात है।

 

मुकाबला कहां देखें लाइव?

दिल्ली और रेलवे का मुकाबला टेलीविजन के स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। जियो सिनेमा पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए अलग से कोई चार्ज नहीं पड़ेगा।

मुकाबले में दिल्ली की प्लेइंग 11

विराट कोहली, यश ढुल, अर्पित राणा, सनत सांगवान, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजुवंशी (डब्ल्यू), शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, सुमित माथुर, सिद्धांत शर्मा, मनी ग्रेवाल।

मुकाबले में रेलवे की प्लेइंग 11

अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सैफ, राहुल शर्मा, अयान चौधरी, कुणाल यादव, हिमांशु सांगवान।

इसे भी पढ़ें- Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे रोहित, इस खिलाड़ी के नेतृत्व में उतरेंगे मैदान में

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?