



Yuvraj Singh: भारत के दिग्गज आल राउंडर युवराज सिंह को हर कोई पसंद करता है। जब वह मैदान पर होते थे तो जीत 80 परसेंट गारंटी हो जाती थी। युवराज सिंह ने 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप के दौरान भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी इस उपलब्धि को कोई नहीं भूल सकता है। युवराज जब भी क्रिकेट के मैदान पर होते हैं तो फैंस का उत्साह और अधिक बढ़ जाता है। काफी समय से मैदान से बाहर चल रहे युवराज सिंह अब एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Big Allegation On Virat Kohli: पूर्व क्रिकेटर का बड़ा खुलासा, विराट ने बर्बाद कर दिया था युवराज सिंह का करियर!
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आगाज़
दरअसल, आगामी 22 फरवरी से इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आगाज़ होने जा रहा है। इस लीग में भारत समेत छह टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें भारत, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के रिटायर्ड क्रिकेटर खेलते हुए नजर आएंगे। इसके लिए भारतीय टीम ने खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। खबर है कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में टीम मैदान में उतरेगी। इस टीम में युवराज सिंह को भी शामिल किया गया है।
इन शहरों में होगा टूर्नामेंट
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आयोजन नवी मुंबई, राजकोट और रायपुर में होगा। युवराज सिंह ने कहा कि सचिन और अन्य साथियों के साथ खेलना पुराने समय को फिर से जीने जैसा है। अपने पुराने साथियों के साथ खेलना यादों को ताजा करना है।
🚨 YUVRAJ SINGH RETURNS TO CRICKET 🚨
– Yuvraj Singh will be playing under Sachin Tendulkar for India Masters in IML T20, starting on February 22nd. pic.twitter.com/db3LUZmO0V
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 1, 2025
एक साल पहले खेला था आखिरी मैच
युवराज सिंह एक साल बाद फिर से क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड लीग में इंडिया चैंपियंस की टीम के लिए खेला था। इस लीग में इंडिया ने चैंपियंस का खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी।
ऐसा रहा है अब तक प्रदर्शन
भारत के लिए, युवराज सिंह ने 40 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 1900 रन दिए हैं। साथ ही 9 विकेट भी झटके हैं। वनडे में उन्होंने 304 मैच खेले हैं और 8701 रन बनाए हैं। इस दौरान युवराज ने 111 विकेट चटकाए हैं। टी-20 में युवराज ने 58 मैचों में 1177 रन बनाते हुए 28 बल्लेबाजों को आउट किया।
इसे भी पढ़ें- R. Ashwin Big Announcement: अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा- ये मेरा आखिरी दिन था...