



IND vs ENG ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरी गुरुवार छह फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। सीरिज का पहला मैच आज नागपुर में दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा। इसके लिए 1 बजे टॉस होगा। इस सीरीज के शुरू होने से पहले आइये जानते हैं इंग्लैंड ने भारत की जमीन पर आखिरी बार वनडे सीरीज कब जीती थी।
जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड ने भारत में आखिरी वनडे सीरीज लगभग 40 साल पहले जीती थी। अब भारतीय टीम पर इस रिकॉर्ड को बनाए रखने की जिम्मेदारी है। इंग्लैंड ने 1984-85 में भारत के खिलाफ अंतिम बार वनडे सीरीज जीती थी। उस सीरीज में कुल 5 वनडे मैच हुए थे, जिसमें इंग्लैंड ने 4-1 से जीत हासिल की थी।
इसे भी पढ़ें- IND vs ENG ODI Series: मैच से पहले कटक में बवाल, टिकट खरीदने के दौरान मची भगदड़, 15 से अधिक लोग घायल
अब तक हो चुके हैं 107 मुकाबले
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 107 वनडे मुकाबले हो चुके हैं। इनमें टीम इंडिया ने 58 बार जीत हासिल की, जबकि इंग्लैंड ने 44 मैच अपने नाम किए। तीन मैच बेनतीजा रहे और दो मुकाबले टाई हो गए।दोनों टीमों के बीच 20 वनडे श्रृंखलाएं भी खेली जा चुकी हैं। भारत ने इनमें से 11 श्रृंखलाएं जीती हैं, जबकि इंग्लैंड ने 7 श्रृंखलाएं अपने नाम की हैं। 2 श्रृंखलाएं ड्रॉ रही हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली यह वनडे श्रृंखला टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले का आखिरी मौका होगा। श्रृंखला की शुरुआत 6 फरवरी से होगी, फिर दूसरा मैच 9 फरवरी और तीसरा 12 फरवरी को खेला जाएगा।
#TeamIndia captain Rohit Sharma is ready to take fresh guard ahead of the ODI series against England@IDFCFIRSTBank | @ImRo45 | #INDvENG pic.twitter.com/DJVZju0LOV
— BCCI (@BCCI) February 5, 2025
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जैमी ओवर्टन, जैमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, और मार्क वुड।
इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैड के खिलाफ ये है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11, इन्हें मिला ओपनिंग का जिम्मा