Home » खेल » BCCI Meeting: एक मार्च को चुना जाएगा नया जॉइंट सेक्रेटरी, बीसीसीआई ने बुलाई अहम बैठक

BCCI Meeting: एक मार्च को चुना जाएगा नया जॉइंट सेक्रेटरी, बीसीसीआई ने बुलाई अहम बैठक

News Portal Development Companies In India
BCCI

BCCI Meeting: बीसीसीआई ने दो महीने में दूसरी बार विशेष आम बैठक बुलाई है। यह बैठक एक मार्च को होगी, जिसमें नए जॉइंट सेक्रेटरी का चुनाव होना है। यह पद पिछले करीब एक महीने से खाली है। पिछले महीने देवजीत सैकिया को जय शाह का स्थान लेते हुए नया सचिव चुना गया था, जिसके बाद से यह पद रिक्त है। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, इस पद को 45 दिनों के भीतर भरना अनिवार्य है।

इसे भी पढ़ें- BCCI’s New Secretary: बीसीसीआई में जय शाह की जगह लेगा ये शख्स, SGM में हुआ ऐलान

छह फरवरी को भेजा गया नोटिस

बीसीसीआई की बैठक का आयोजन जॉइंट सेक्रेटरी के लिए विशेष आम बैठक एक मार्च को निर्धारित है। नए सचिव देवजीत ने सभी राज्य संघों को इस बैठक के बारे में 6 फरवरी को नोटिस भेज दिया है।

 

रिपोर्ट के अनुसार, यह बैठक मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। नियमों के अनुसार, बैठक बुलाने के लिए सभी राज्य संघों को 21 दिन पहले सूचित करना होता है। पिछली बैठक में देवजीत सैकिया को नया सचिव चुना गया था, जबकि कोषाध्यक्ष का पद प्रभतेज सिंह भाटिया को दिया गया था। दोनों का चयन निर्विरोध हुआ था।

ये लोग हैं रेस में

बीसीसीआई के नए जॉइंट सचिव के लिए कई नाम चर्चा में हैं। सबसे प्रमुख नाम क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक डालमिया का है। इसके अलावा, दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से संजय नायक भी इस दौड़ में शामिल हैं। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जॉइंट सेक्रेटरी का चुनाव सचिव और कोषाध्यक्ष की तरह बिना वोटिंग के होगा।

 

इसे भी पढ़ें- Ranji Trophy: ये 11 सीनियर खिलाड़ी भी लेंगे रणजी ट्रॉफी में हिस्सा, BCCI ने अपनाया सख्त रुख

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?