



Rohit Sharma ODI Retirement: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही कप्तानी छोड़ सकते हैं। पिछले दिनों खराब फार्म की वजह से उन पर रिटायरमेंट लेने का भी दबाव बढ़ा था। अब कहा जा रहा है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी बार वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। हालांकि, रोहित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा शायद ना करें, लेकिन वनडे फॉर्मेट से वे संन्यास ले सकते हैं।
बीसीसीआई ने दिया था अल्टीमेटम
गौरतलब है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने से पहले से ही रोहित पर कप्तानी से रिटायरमेंट का दबाव बनने लगा था। कुछ खबरों में ये भी कहा गया था कि BCCI ने रोहित को रिटायरमेंट लेने का अल्टीमेटम तक दे दिया था। कहा गया था कि, उनकी कप्तानी में यदि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाई, तो रोहित को कप्तानी छोड़नी पड़ेगी।
विराट 2027 तक खेल सकते हैं
एक तरफ रोहित शर्मा कल यानी रविवार नौ मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर का आखिरी वनडे मैच खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप तक खेलना जारी रख सकते हैं। बता दें कि, विराट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। उन्होंने 4 पारियों में एक शतक और एक अर्ध शतक समेत 217 रन बनाए हैं।
2021 में मिली थी वनडे की कप्तानी
बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को साल 2021 के दिसंबर महीने में वनडे टीम की कप्तानी सौंपी थी। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने अब तक 55 मैचों में से 41 मैचों से जीत दर्ज की है। 10 या उससे अधिक वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत सबसे अच्छा रहा है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक 76.85 प्रतिशत वनडे मैचों में जीत हासिल की है। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर शिखर धवन हैं। शिखर ने 12 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है और तब टीम ने 70 प्रतिशत जीते थे।
इसे भी पढ़ें- Rohit Sharma Will Go To Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान जा सकते हैं रोहित शर्मा!