



IPL 2025 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले एक भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। इसका पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB ) के बीच खेला जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी की डेट और समय क्या होगा। साथ ही आपको ये भी बताते हैं कि इसकी टिकट की बिक्री भी शुरू हो गई है और आप इसे कहां से खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- IPL 2025: इस डेट से शुरू होगा आईपीएल, BCCI ने किया ऐलान
7:30 बजे से शुरू होगा मैच
आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को शाम साढ़े सात बजे से डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जायेगा। इसके लिए सात बजे टॉस होगा। इस बार आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार कर रहे हैं। वहीं, केकेआर की कमान सीनियर प्लेयर अजिंक्य रहाणे संभाल रहे हैं।
ओपनिंग सेरेमनी वेन्यू
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होगा।
टाइम
आईपीएल का पहला मैच 7:30 बजे से शुरू होना है। सात बजे टॉस होगा। ऐसे में ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम शाम को 6 बजे से शुरू होगा।
ओपनिंग सेरेमनी परफॉर्मर
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई जानें माने सितारें परफॉर्म करेंगे, हालांकि, कौन-कौन से कलाकार परफॉर्म करेंगे, अभी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
ओपनिंग सेरेमनी का टिकट
आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी कोलकाता के ईडन गार्डन पर केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाले मैच से पहले होगी। इस मैच के टिकट पर ही आप ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा ले सकते हैं। इस मैच के टिकट (KKR vs RCB IPL 2025 Tickets) की बिक्री ऑनलाइन शुरू हो गई है। फैंस बुकमायशो पर टिकट बुक कर सकते हैं।
आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी
इस बार के आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, , रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद , चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स हैं।
इसे भी पढ़ें- Arjun Tendulkar: इस बड़े टूर्नामेंट में धमाल मचाएंगे सचिन तेंदुलकर के लाडले