Home » खेल » BCCI Family Rule: फैमिली रूल पर पुनर्विचार करेगी BCCI, विराट कोहली समेत ये दिग्गज जता चुके हैं विरोध

BCCI Family Rule: फैमिली रूल पर पुनर्विचार करेगी BCCI, विराट कोहली समेत ये दिग्गज जता चुके हैं विरोध

News Portal Development Companies In India

 

नई दिल्ली। BCCI Family Rule: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की गिनती वैसे तो दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में होती है, लेकिन कई बार उसे भी अपने खिलाड़ियों की मांगों के आगे झुकना पड़ता है। अब 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले भी कुछ ऐसा होता हुआ नजर आने वाला है।

इसे भी पढ़ें- BCCI Reaction To Shama Post: रोहित शर्मा पर टिप्पणी कर बुरा फंसीं कांग्रेस नेता शमा, हर तरफ हो रही निंदा, BCCI ने लताड़ा

क्या है फैमिली रूल

BCCI Family Rule

दरअसल, इंडिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने बीसीसीआई के फैमिली रूल की खिलाफत की थी। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा और दिग्गज खिलाड़ी व पूर्व कोच कपिल देव ने भी इस नियम का विरोध किया है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई इस नियम पर पुनर्विचार कर सकता है। आइए जानते हैं क्या है ये नियम और क्यों हो रहा है इसका विरोध।

14 दिन तक ही परिवार के साथ रह सकेंगे खिलाड़ी

BCCI Family Rule

बीसीसीआई के इस फैमिली रूल का मतलब ये है कि अगर टीम इंडिया 45 दिन या उससे अधिक समय तक चलने वाले किसी टूर पर जाती तो  खिलाड़ी अधिकतम 14 दिन तक ही परिवार के साथ रह सकते हैं। वहीं, यदि टूर कम दिनों का है, तो खिलाड़ी को अधिकतम एक सप्ताह तक परिवार के साथ रहने का मौका मिलेगा।

लेनी होगी बोर्ड की परमिशन 

BCCI Family Rule

एक मीडिया रिपोर्ट में BCCI के एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि, अगर कोई खिलाड़ी किसी टूर पर फैमिली मेंबर्स को तय अवधि से अधिक समय तक के लिए अपने साथ रखना चाहता है, तो इसके लिए उसे बोर्ड की परमिशन लेनी होगी। परिस्थितियों को देखकर बोर्ड इस पर फैसला लेगा। बता दें कि, इस नियम का विरोध करते हुए विराट कोहली ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि कोई खिलाड़ी खराब दौर से जूझ रहा हो, तो उसके लिए परिवार का साथ जरूरी होता है। परिवार के साथ खिलाड़ी अच्छा महसूस करता है।

ड्रेसिंग रूम में नहीं होगी परिवार की एंट्री

बताया जा रहा है कि, IPL 2025 पर भी कुछ ऐसा ही नियम लागू है। इस नियम के तहत खिलाड़ी के परिवार के सदस्य अब ड्रेसिंग रूम में नहीं जा सकेंगे। इसके साथ ही BCCI के सख्त आदेश हैं कि क्रिकेटर्स को निजी वाहन से नहीं बल्कि टीम बस से ट्रेवल करना होगा। इसके अलावा बोर्ड ने  आगामी सीजन के लिए भी कुछ कड़े नियम बनाए हैं, जिनका पालन करना सभी खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य है।

इसे भी पढ़ें-  Jasprit Bumrah: बुमराह टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, इस डेट को फैसला करेगा BCCI

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?