Home » खेल » Pataudi Trophy: बंद होगी पटौदी ट्रॉफी, ईसीबी का फैसला! जानें कब हुई थी शुरुआत

Pataudi Trophy: बंद होगी पटौदी ट्रॉफी, ईसीबी का फैसला! जानें कब हुई थी शुरुआत

News Portal Development Companies In India
Pataudi Trophy

नई दिल्ली। Pataudi Trophy: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड एक बड़ा बदलाव करने की सोच रहा है। खबर है कि, इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के लिए दी जाने वाली एमएके पटौदी ट्रॉफी को बंद किया जा सकता है। यह बदलाव भारत के 2025 में इंग्लैंड दौरे से हो सकता है। पटौदी ट्रॉफी की शुरुआत 2007 में हुई थी। इसे इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच की 75वीं सालगिरह पर शुरू किया गया था।

इसे भी पढ़ें- IND vs NZ Final: रवि शास्त्री ने बताया कौन जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025, इन खिलाड़ियों को बताया ‘गेम चेंजर’

ईसीबी ने नहीं बताया कारण 

Pataudi Trophy

हालांकि, ईसीबी ने अभी तक इसका कोई कारण नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि बोर्ड दोनों देशों के कुछ नए क्रिकेट सितारों के नाम पर नई ट्रॉफी शुरू करना चाहता है। पटौदी परिवार को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में बड़ा बदलाव कर सकता है। ईसीबी एमएके पटौदी ट्रॉफी को बंद करने पर विचार कर रहा है।

इन्हें दी जाती है ट्राफी

Pataudi Trophy

यह ट्रॉफी उस टीम को दी जाती है, जो इंग्लैंड में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज जीतती है। यह बदलाव 2025 में भारत के इंग्लैंड दौरे से शुरू हो सकता है। पटौदी ट्रॉफी की शुरुआत 2007 में हुई थी। यह ट्रॉफी इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच की 75वीं सालगिरह के मौके पर शुरू की गई थी। क्रिकेट इतिहास में पटौदी परिवार का बहुत बड़ा योगदान है। इफ्तिखार अली खान पटौदी और मंसूर अली खान पटौदी, दोनों ने अपने-अपने देशों की कप्तानी की है।

क्या बोला पटौदी परिवार 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईसीबी ने अभी तक इस फैसले की कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि बोर्ड भारत और इंग्लैंड के कुछ नए क्रिकेट सितारों के नाम पर नई ट्रॉफी शुरू करना चाहता है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। मंसूर अली खान पटौदी के परिवार को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। परिवार के एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘ईसीबी से यही जानकारी मिली है। ऐसा लगता है कि कुछ समय बाद ट्रॉफी को रिटायर कर दिया जाएगा।’

इसका मतलब यह है कि यह ट्रॉफी अब आगे नहीं दी जाएगी। ईसीबी ने अभी तक पटौदी ट्रॉफी को हटाए जाने की पुष्टि नहीं की है। साथ ही यह भी नहीं बताया है कि भविष्य में इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज के लिए नई ट्रॉफी दी जाएगी या नहीं। अभी कुछ तय नहीं हुआ है।

 

इसे भी पढ़ें- Rohit Sharma Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं रोहित शर्मा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?