बांग्लादेश। भारत के खिलाफ हमेशा जहर उगलने वाले बांग्लादेशी पत्रकार और एक्टिविस्ट मुशाफिकुल फजल अंसारी को मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार ने विदेशी मिशन के लिए राजदूत नियुक्त किया है। कहा जाता है कि फजल अंसारी लंबे समय से भारत विरोधी विचारों और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ कैंपेन चला रहे थे। आलम ये था कि शेख हसीना के शासन काल में उन्हें बंगलादेश छोड़ना पड़ गया था, लेकिन जैसे ही वहां तख्तापलट हुआ और सरकार बदली उनकी वापसी हो गई। फजल एक दशक से अधिक समय बाद बीते 12 सितंबर को बांग्लादेश वापस लौटे। देश वापसी के साथ ही उन्हें ये नई जिम्मेदारी दे दी गई।
इसे भी पढ़ें- बांग्लादेश में अब अजान के वक्त हिन्दू नहीं कर सकेंगे पूजा-पाठ, जारी हुआ तुगलकी फरमान
भारत विरोधी है छवि
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के लोक प्रशासन मंत्रालय ने 21 अक्टूबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी कर अंसारी की नियुक्ति का ऐलान किया। बता दें कि फजल उस समय सुर्ख़ियों में आये थे जब उन्होंने मार्च में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए थे। प्रेस कांफ्रेंस में फजल ने भारत सरकार की नीतियों पर कई सवाल खड़े किये थे। फजल अंसारी बांग्लादेश में भारत के प्रभाव के खिलाफ आवाज हमेशा से आवाज उठाते रहे हैं।
किस देश भेजा जायेगा
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि युनुस के नेतृत्व में बनी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने फजल अंसारी को तीन साल के कॉन्टैक्ट के साथ वरिष्ठ सचिव के पद पर नियुक्त किया है। हालांकि अभी ये साफ़ नहीं किया गया है कि उन्हें किस देश में भेजा जायेगा। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि विदेश मंत्रालय जल्द ही इस पर फैसला करेगा। बता दें कि यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अमेरिका, रूस और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में नियुक्तियों को फिलहाल स्थगित किया है।
खालिदा जिया की सरकार में थे सहायक प्रेस सचिव
बांग्लादेश में बतौर पत्रकार और एक्टिविस्ट काम करने वाले फजल अंसारी 2001 से 2006 तक बांग्लादेश में शेख हसीना की मुख्य प्रतिद्वंद्वी पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के सहायक प्रेस सचिव थे। इसके अलावा वे लंबे अरसे तक वाशिंगटन स्थित विदेश नीति पत्रिका साउथ एशिया पर्सपेक्टिव्स के कार्यकारी संपादक भी रह चुके हैं। अंसारी जस्ट न्यूज बीडी में संपादक पद का जिम्मा भी संभाल चुके हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र, अमेरिकी विदेश विभाग और पेंटागन को कवर किया है। इसके अलावा वे व्हाइट हाउस संवाददाता भी रह चुके हैं।
इसे भी पढ़ें- कट्टरपंथियों के सामने झुकी बांग्लादेश सरकार, सेना में शुरू हुआ इस्लामीकरण, अब महिला सैनिक भी पहनेंगी हिजाब