



इस्लामाबाद। Pakistan: पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी पाया है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 14 साल जेल की सजा सुनाई गई। वहीं उनकी पत्नी बुशरा बीबी को सात साल जेल की सजा सुनाई गई। इमरान खान पर 10 लाख रुपये और उनकी पत्नी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अगर ये दोनों जुर्माना भरने में विफल रहते हैं, तो पूर्व प्रधान मंत्री को छह महीने और बुशरा को तीन महीने अतिरिक्त जेल की सजा कटनी पड़ सकती है।
इसे भी पढ़ें- India-Taliban Relation: मजबूत हो रहे भारत-अफगानिस्तान के संबंध, बढ़ सकती है पाकिस्तान की मुश्किल
यह फैसला भ्रष्टाचार निरोधक अदालत के न्यायाधीश नासिर जावेद राणा ने अल-कादिर ट्रस्ट में लगभग 50 अरब पाकिस्तानी रुपए से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसी एनएबी द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुनाया। अटॉर्नी जनरल सरदार मुजफ्फर अब्बासी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की एक टीम सुनवाई में उपस्थित थी। जेल में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबर, पीटीआई वकील गौहर खान, शोएब शाहीन, सलमान अकरम राजा और अन्य वकील भी मौजूद थे।
18 दिसंबर को पूरी हुई थी सुनवाई
इस्लामाबाद एंटी करप्शन कोर्ट के जज नासिर जावेद राणा ने 18 दिसंबर को मामले की सुनवाई पूरी की। वे पहले ही इस मामले पर तीन बार फैसला टाल चुके हैं। फैसले के तुरंत बाद पुलिस ने बुशरा बीबी को हिरासत में ले लिया। फैसले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग का दोषी पाया गया। इसी बीच बुशरा बीबी को गैरकानूनी गतिविधियों का दोषी पाया गया। न्यायाधीश ने अधिकारियों को अल-कादिरा ट्रस्ट विश्वविद्यालय को सरकार को सौंपने का आदेश दिया। इस निर्णय के अनुसार, अदियाला जेल में सुरक्षा उपाय मजबूत कर दिए गए हैं।
अल कादिर यूनिवर्सिटी से जुड़ा है मामला
इमरान खान ने कहा कि इस फैसले से न्यायपालिका की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। इस मामले में मुझे कोई फायदा नहीं हुआ और सरकार को कोई नुकसान नहीं हुआ। मैं कोई राहत नहीं चाहता और सभी मामलों का सामना करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि ये सब एक तानाशाह द्वारा किया जा रहा है। ये मामला अल कादिर यूनिवर्सिटी से जुड़ा है। ऐसा कहा जाता है कि इमरान खान ने प्रधानमंत्री रहते हुए अपनी पत्नी बुशरा बीबी और अन्य तहरीक-ए-इंसाफ नेताओं के साथ अल-कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट ट्रस्ट की स्थापना की थी। पंजाब के सुहावा जिले के झेलम में स्थित ‘अल-कादिर विश्वविद्यालय’ की स्थापना का उद्देश्य ‘गुणवत्तापूर्ण शिक्षा’ प्रदान करना था। ट्रस्ट कार्यालय का पता “बानी गाला हाउस, इस्लामाबाद” दिया गया है।
राष्ट्रीय खजाने से लगभग 50 अरब रुपए हड़पने का है आरोप
बताया जाता है कि इमरान ने यूनिवर्सिटी के आवासीय परिसर पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इसके लिए इन दोनों ने पाकिस्तान के सबसे अमीर आदमी मलिक रियाज़ को धमकाया भी था। यह भी खुलासा हुआ है कि इमरान की पत्नी बुशरा बीबी ने 5 कैरेट हीरे की अंगूठी मांगी थी। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और अन्य तहरीक-ए-इंसाफ के नेताओं पर भी राष्ट्रीय खजाने में लगभग 50 अरब पाकिस्तानी रुपये डालने का आरोप लगाया गया था।
इसे भी पढ़ें- Pakistan’s Eembarrassment: दुनिया भर में हो रही पाकिस्तान की फजीहत, इन मुस्लिम देशों ने भी बैन की एंट्री