



वॉशिंगटन। Trump’s Plan On Gaza: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा को अमेरिकी नियंत्रण में लेने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका गाजा में पुनर्निर्माण करेगा। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस योजना की सराहना की और कहा कि अगर ऐसा हुआ तो यह इतिहास को बदल सकता है।
इसे भी पढ़ें- Israel Attacks Yemen Airport: इजराइल के हमले में बाल-बाल बचे WHO चीफ, शेयर किया वीडियो, बताई आपबीती
बदल सकता है गाजा की स्थिति
नेतन्याहू ने ट्रंप के गाजा योजना की तारीफ की और कहा कि उनकी कोशिश है कि गाजा कभी भी इजराइल की सुरक्षा के लिए खतरा न बने। उन्होंने बताया कि ट्रंप का सुझाव गाजा की स्थिति को बदल सकता है और इस दिशा में ध्यान देना जरूरी है। यह बदलाव गाजा के इतिहास को बदल सकता है।
अमेरिकी दौरे पर हैं नेतन्याहू
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। उन्होंने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वे बंधकों की रिहाई के लिए हो रहे समझौते का समर्थन करते हैं। इस पर नेतन्याहू ने कहा कि वह बंधकों की रिहाई के साथ-साथ युद्ध में अपने लक्ष्यों को पूरा करना चाहते हैं। उनका लक्ष्य है कि हमास की सैन्य ताकत खत्म हो जाए और वह गाजा पर शासन न करे ताकि गाजा भविष्य में इजराइल के लिए किस भी तरह से खतरा न बने। उन्होंने बताया कि ये सिर्फ हमारा लक्ष्य ही नहीं है बल्कि इसे हम हर हाल हासिल करेंगे।
अपनी नीतियों पर आगे बढ़ रहे ट्रंप
नेतन्याहू ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका दौरे पर पहुंचे पहले विदेशी नेता हैं। इस पर उन्होंने गर्व महसूस किया। नेतन्याहू ने कहा कि ट्रंप हमेशा से इजराइल के सच्चे मित्र रहे हैं। ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल में जिन नीतियों को अपनाया था अब वे उन्हें आगे बढ़ा रहे हैं। गौरतलब है कि ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में ईरान के साथ परमाणु समझौता खत्म किया था, अब्राहम समझौता तोड़ा था और यरूशलम में अमेरिका का दूतावास खोला था। अब ये अपनी इन्हीं नीतियों के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Israel-Hamas: हमने मारा था हानिया को, इजराइल का कबूलनामा, जो हमारे खिलाफ हाथ उठाएगा, उसका हाथ काट दिया जाएगा...