



अमेरिका। Illegal Immigrants In America: अमेरिका में अवैध रूप से रहे रहे 104 भारतीयों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान C-17 ने बुधवार (5 फरवरी) को श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड किया। इनमें से अधिकतर लोग पंजाब, हरियाणा और गुजरात के हैं। पंजाब से 30 लोग इस सूची में शामिल हैं। इस दौरान पंजाब के अलग-अलग जिलों की पुलिस एयरपोर्ट पर मौजूद रही। इसके अलावा, अमेरिका से डिपोर्ट किये गये कुछ लोगों में उत्तर प्रदेश के लोग भी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- लंदन में अमेरिकी दूतावास के बाहर धमाका, मिला संदिग्ध पैकेज
एयरपोर्ट पर स्थापित होगा अलग काउंटर
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि राज्य सरकार प्रवासियों का स्वागत करेगी और एयरपोर्ट पर एक काउंटर बनाएगी। एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने मंगलवार को अमेरिका सरकार के निर्णय पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इन प्रवासियों को निर्वासित करने के बजाय उन्हें स्थायी निवास मिलना चाहिए था, क्योंकि उन्होंने वहां की अर्थव्यवस्था में योगदान किया है।
एस. जयशंकर से करेंगे मुलाकात
उन्होंने यह भी बताया कि कई भारतीय ‘वर्क परमिट’ पर अमेरिका आते हैं और जब उनकी अवधि खत्म होती है, तो वे अवैध प्रवासी बन जाते हैं। पंजाब के मंत्री ने कहा कि अमेरिका में रह रहे पंजाबियों की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए उनका अगले सप्ताह विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे।’
मंत्री ने की पंजाबियों से अपील
मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने पंजाबियों से अपील की है कि वे अवैध तरीकों से विदेश यात्रा न करें। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में अवसरों का फायदा उठाने के लिए कौशल और शिक्षा प्राप्त करना जरूरी है। मंत्री ने लोगों को सलाह दी कि वे विदेश यात्रा करने से पहले कानूनी तरीकों के बारे में जानकारी लें और शिक्षा तथा भाषा कौशल विकसित करें।
इसे भी पढ़ें- India-US Relations: ट्रंप के शासनकाल में मजबूत होंगे भारत-अमेरिकी रिश्ते? क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स