Home » अंतर्राष्ट्रीय » Trump’s Big Announcement: ट्रंप का ऐलान, अमेरिका के लोगों को दिए जाएंगे 400 अरब डॉलर के चेक

Trump’s Big Announcement: ट्रंप का ऐलान, अमेरिका के लोगों को दिए जाएंगे 400 अरब डॉलर के चेक

News Portal Development Companies In India
Trump's Big Announcement

अमेरिका। Trump’s Big Announcement: डोनाल्ड ट्रंप ने जब से अमेरिका की सत्ता संभाली है, तब से वे एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं। उनके हर फैसले ये स्पष्ट हो रहा है वे अमेरिका के लोगों की सुरक्षा और उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने में लिए कटिबद्ध हैं। पहले तो उन्होंने अमेरिका में रह रहे अप्रवासियों को निर्वासित करने जैसा अहम फैसला लिया और बिना देर किये उसे अमल में भी लाया गया। अब उन्होंने घोषणा की है कि उनका प्रशासन सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) से बचे हुए पैसे का 20 फीसदी अमेरिका के लोगों के बांटने पर विचार कर रहा है और बाकी बचे 20 फीसदी पैसे को सरकारी लोन को कम करने के लिए आवंटित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Modi-Trump Meeting: मोदी-ट्रंप की मुलाकात से बेचैन हुआ चीन, ड्रैगन को सताया ये डर

सैकड़ों अरब की हुई है बचत

Trump's Big Announcement 1

बता दें कि, ये ऐलान ट्रंप ने मियामी में सऊदी अरब के सॉवरेन वेल्थ फंड द्वारा आयोजित वैश्विक वित्तपोषकों और तकनीकी अधिकारियों की एक बैठक में किया। इस बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने इस विचार को एक “नई अवधारणा” बताया। ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, हम एक नई अवधारणा पर विचार कर रहे हैं, जिसमें DOGE, बचत का 20% अमेरिका के लोगों दिया जाएगा और 20% सरकारी लोन को चुकाने में खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा, चूंकि आंकड़े अविश्वसनीय हैं, कई अरब या यूं कहें कि सैकड़ों अरब की बचत हो रही है…यही वजह है कि हम अमेरिकी लोगों को बचत का 20% वापस देने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि, यह विचार व्यवसायी जेम्स फिशबैक की तरफ से आया है। उन्होंने ही मंगलवार 18 फरवरी को एक्स पर एक चार पेज का एक आंकड़ा साझा किया था, जिसमें  “DOGE लाभांश” का प्रस्ताव दिया गया था। इस पोस्ट पर जवाब देते हुए एलन मस्क ने कहा था, “मैं राष्ट्रपति से इस पर बात करूंगा।’

एलन मस्क के हवाले है DOGE 

Trump's Big Announcement 1

गौरतलब है कि, ट्रंप ने DOGE का जिम्मा एलन मस्क को सौंपा है, जो निरंतर सरकारी लूपहोल से पैसा बचाने के प्रयास में जुटे हैं। एक्स पर शेयर फिशबैक के इस आंकड़े में DOGE की बचत का 20 फीसदी हिस्सा यानी लगभग 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर को आवंटित करने का प्रस्ताव दिया गया है ताकि जुलाई 2026 में DOGE समाप्त होने के बाद अमेरिका के सभी कर-भुगतान करने वाले परिवारों को 5-5 हजार के अमेरिकी डॉलर के चेक वितरित किए जा सकें। DOGE द्वारा 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की बचत तक पहुंचने पर आधारित इस अनुमानित आंकड़े को  टेस्ला प्रमुख और DOGE का जिम्मा संभालने वाले एलन मस्क “सर्वोत्तम परिणाम” कह रहे हैं। उनका मानना है कि इसका पहला लक्ष्य 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का है।

इसे भी पढ़ें- Trump-Modi Meeting: ट्रंप ने की पुष्टि, भारत भेजा जाएगा मुंबई हमले का ये आरोपी

व्यापक कटौती से हुई बचत

Trump's Big Announcement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रम्प का यह बयान DOGE के उस दावे के बाद आया है, जिसमें कहा गया है कि 20 जनवरी 2025  को ट्रंप द्वारा शपथ ग्रहण करने के बाद से उसने अरबों डॉलर की बचत की है। ये भी दावा किया गया है कि, मस्क के नेतृत्व में विभाग ने लागत में कटौती करने के साथ ही सरकारी अनुबंधों में व्यापक कटौती। इसके अलावा, सरकारी नौकरियों को समाप्त किया है और सरकारी संपत्तियों को बेच दिया है। DOGE के अनुसार, मस्क द्वारा उठाए गए इन कदमों के चलते ही विभाग में 55 बिलियन अमेरिकी डॉलर की बचत की। हालांकि एजेंसी ने स्वीकार किया कि अनुबंध रद्द करने और अनुबंध समाप्त करने के लिए मदवार आंकड़े उस कुल योग का एक अंश मात्र है। विभाग ने ये भी कहा कि वह अपने बचत दावों को पुष्ट करने के लिए लगातार डेटा जारी करता रहेगा।

विवादों में आई ट्रंप की पहल

DOGE के दावों के बावजूद, इसके कथित वित्तीय प्रभाव को लेकर संदेह बना हुआ है। एजेंसी द्वारा प्रकाशित आंशिक डेटा का कुछ एजेंसियों द्वारा विश्लेषण किया गया तो पाया गया कि पहचानी गई अधिकांश बचत अपेक्षाकृत छोटे अनुबंधों को रद्द करने से हुई है। जैसे कि कंप्यूटर सिस्टम और कार्यबल प्रशिक्षण के अनुबंध। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि, इस पहल ने अब तक सरकारी व्यय में 8.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कटौती की है। इसमें व्यक्तिगत अनुबंध रद्दीकरण औसतन लगभग 7.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। हालांकि, 55 बिलियन अमेरिकी डॉलर की बचत के व्यापक दावे का हिसाब अभी तक पूरी तरह से नहीं लगाया जा सका है। ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि शेष धनराशि की गणना कैसे की गई। इधर, लागत में की गई कटौती की ये पहल विवादों में आ गई है। DOGE ने शुरुआत से ही संघीय कार्यबल में आमूलचूल परिवर्तन किया है, हज़ारों कर्मचारियों को सेवामुक्त कर दिया और कई प्रमुख कार्यक्रमों को बंद कर दिया है, जिसे लेकर कहीं न कहीं विवाद भी खड़ा हो रहा है।

 

इसे भी पढ़ें- Trum’s Gaza Plan: तुर्की के राष्ट्रपति ने नकारा ट्रंप का गाजा प्लान, कहीं ये ख़ास बात

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?