Home » अंतर्राष्ट्रीय » Trump’s AI Video On Gaza Plan: गाजा प्लान पर ट्रंप का AI वीडियो देख भड़के लोग, कहा-‘गंदी और बीमार मानसिकता’

Trump’s AI Video On Gaza Plan: गाजा प्लान पर ट्रंप का AI वीडियो देख भड़के लोग, कहा-‘गंदी और बीमार मानसिकता’

News Portal Development Companies In India
Trump's AI Video On Gaza Plan

Trump’s AI Video On Gaza Plan: राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में भी शांति बहाली की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके लिए उन्होंने बीते दिनों एक नया प्लान पेश किया था, जिसे लेकर मुस्लिम देश भड़क गये थे और ट्रंप के प्लान की तीखी आलोचना हुई थी। दरअसल, ट्रंप का प्लान है कि गाजा में रह रहे लोगों को मिस्र, जार्डन और दूसरे अन्य देशो में बसा कर यहां की जमीन को खाली करा दिया जाए ताकि अमेरिका नये सिरे से इसका विकास कर अपने कब्जे में ले ले। हालांकि फिलिस्तीन समेत अन्य अरब देशों और दुनिया भर के लोगों के इसका विरोध किया और इस प्लान को सिरे से ख़ारिज कर दिया। अंतरराष्ट्रीय कानून और अमेरिकी नीति के जानकारों ने इस प्लान को अव्यवहारिक बताया।

इसे भी पढ़ें-   Trump’s Gaza Plan: तुर्की के राष्ट्रपति ने नकारा ट्रंप का गाजा प्लान, कहीं ये ख़ास बात

फिलिस्तीनियों का मजाक उड़ाने वाला वीडियो

Trump's AI Video On Gaza Plan

वहीं, अब डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ पर एक एआई वीडियो शेयर किया  गया है, जिसमें भविष्य में गाजा प्लान का दृश्य दिखाया गया है। वीडियो में आप देख सकते है कि इज़रायल-हमास युद्ध में तबाह हुए फिलिस्तीनी क्षेत्र की कल्पना करते हुये ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू एक साथ कॉकटेल पी रहे हैं। इस दौरान दोनों ही नेता टॉपलेस हैं। यूजर्स इस एआई वीडियो की तीखी आलोचना कर रहे हैं। इस एआई वीडियो में जिस तरह से गाजा की तबाही दिखाई गई है और उसके भविष्य को लेकर जो संकेत दिए गये हैं, वह फिलिस्तीनियों का मजाक उड़ाने वाला है। ट्रंप के इस एआई वीडियो को देखने के बाद लोग उन्हें बीमार मानसिकता का बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि, जहां लाखों लोगों के घर तबाह हो गये, हजारों लोगों को मार दिया गया, वहां के लिए इस तरह का प्रदर्शन करना मानसिक बीमारी दर्शाता है।

Trump's AI Video On Gaza Plan

वीडियो में दिख रहा पूरा गाजा प्लान

इस एआई वीडियो में ट्रंप का पूरा गाजा प्लान दिखाया गया है। ये वीडियो बता रह है कि ट्रंप गाजा की लगभग 20 लाख आबादी को साफ़ करना चाहते है। उनके इस प्रस्ताव को (मध्य-पूर्व का रिवेरा) योजना नाम दिया गया है। हालांकि लोग इसे नस्लीय सफाई का खाका बता रहे हैं और कड़ी आलोचना कर रहे हैं। वीडियो में ट्रम्प के अरबपति समर्थक और टेस्ला के मालिक एलन मस्क को भी कई बार दिखाया गया है। वे फ्लैटब्रेड खाते हुए और बाद में आसमान से खूब सारे डॉलर गिरने पर डांस करते हुए दिखाई  दे रहे हैं। इसके अलावा ट्रंप गाजा की चमकदार सड़कों पर टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें दौड़ती हुई दिखाई गई हैं।

अमेरिका को बनाना चाहते हैं गाजा का मालिक

वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाजा में दुबई-शैली के रिसॉर्ट बने हैं, गगनचुंबी इमारतें और लग्जरी यॉट्स हैं। बच्चे समुद्र तट पर मस्ती कर रहे हैं और वहां खूब सारे पैसे बरस रहे  हैं। इसके साथ ही समुद्र के किनारे रेट पर दाढ़ी वाले बेलीडांसर नृत्य कर रहे हैं। वीडियो में एक लड़का ट्रंप के सिर के आकार का गोल्डन कलर का गुब्बारा लिए दौड़ रहा है। साथ ही सड़क के किनारे ट्रंप की एक विशाल गोल्डन कलर की मूर्ति लगी है, जो तानाशाह शैली में नजर आ रही है। ट्रंप, जो कहते हैं कि वह अमेरिका को गाजा का “मालिक” बनाना चाहते हैं, को इस फुटेज में एक पूजनीय प्रतीक के रूप में दर्शाया गया है।

यूजर्स को नहीं पसंद आ रहा वीडियो

Trump's AI Video On Gaza Plan

ट्रंप के ट्रुथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर इस वीडियो को अब भारी विरोध सामना करना पड़ रहा है। एक यूजर ने लिखा है, “मैं डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा समर्थक हूं, लेकिन यह वीडियो बेहद खराब है।” एक अन्य ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, “मुझे यह पसंद नहीं है। मैं हमारे राष्ट्रपति से प्यार करता हूं, लेकिन यह भयानक है।” ट्रंप का ये वीडियो इसाई समर्थकों को भी नहीं पसंद आ रहा है। दरअसल, कई टिप्पणियों में गोल्डन मूर्ति की पूजा का जिक्र किया गया है। ऐसे में तमाम लोग वीडियो में दिखाए गये उस दृश्य की आलोचना कर रहे हैं, जिसमें ट्रम्प एक नाइटक्लब में अकेले एक बेलीडांसर की तरह कपड़े पहने एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं और भीड़ उन्हें देख रही है।

इसे भी पढ़ें-   Why Trump Irritated With India: आखिर ट्रंप को भारत से क्या दिक्कत है!, क्यों उगल रहे हैं जहर

एक अन्य यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, “राष्ट्रपति महोदय। यह मूर्ति ईसा मसीह के विरोध का प्रतीक है, कृपया ईश्वर के सामने विनम्र रहें। वहीं बहुत से यूजर्स ने इस वीडियो को “बीमार” और “गंदगी” वाला बताया है। कैनोआ पी नाम के अकाउंट पर इस वीडियो को लेकर लिखा गया है, “गॉड ने आपको उनकी महिमा के लिए इस पद पर  नियुक्त किया है, आपकी महिमा के लिए नहीं।”

पहले भी सोशल मीडिया पर शेयर हो चुका है वीडियो

Trump's AI Video On Gaza Plan

अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस वीडियो को किसने बनाया है। इस वीडियो को पहले भी व्हाइट हाउस से संबंधित नहीं होने वाले अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया गया था। वहीं अब ट्रंप ने इसे बिना किसी टिप्पणी के अपने ट्रुथ प्लेटफार्म पर साझा किया है। इस वीडियो में एआई से बनाया गया एक गाना भी बज रहा है, जिसके बोल  हैं…डोनाल्ड आपको आजाद करने आ रहे हैं, सभी को देखने के लिए रोशनी ला रहे हैं, अब कोई सुरंग नहीं, कोई डर नहीं… आखिरकार ट्रंप गाजा आ गया है। ट्रंप का गाजा चमक रहा है, उसका भविष्य सुनहरा है, एक नया जीवन। दावत और नृत्य, डील पूरी हो गई है, ट्रम्प गाजा नंबर एक है।”

हमास हमले के बाद उजड़ा गाजा

उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर किये गये हमास हमले के बाद शुरू हुई इजराइली कार्रवाई में गाजा पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गया है। यहां रह रहे लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं और खुले आसमान के नीचे जीवन बीता रहे हैं। वहीं 50 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इस युद्ध के मुख्य आरोपी माने जा रहे इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और हमास के सैन्य नेता मोहम्मद दीफ के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) ने अरेस्ट वारंट जारी किया है।

 

इसे भी पढ़ें-   Trump’s Statement On USAID Funding: भारत को क्यों दिए गए 21 मिलियन डॉलर, मोदी का नाम लेकर ट्रंप ने खड़ा किया विवाद

 

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?