Home » अंतर्राष्ट्रीय » Trump’s Threat: भारत ने नहीं घटाया शुल्क, तो 2 अप्रैल से हम भी वसूलेंगे भारी टैरिफ

Trump’s Threat: भारत ने नहीं घटाया शुल्क, तो 2 अप्रैल से हम भी वसूलेंगे भारी टैरिफ

News Portal Development Companies In India
Trump's Threat

वॉशिंगटन। Trump’s Threat: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत के भारी भरकम टैरिफ का जिक्र किया है और उम्मीद जताई है कि भारत की तरफ से जल्द ही अमेरिकी सामानों पर टैरिफ कम कर दिया जायेगा। बुधवार 19 मार्च को ब्रेइटबार्ट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, भारत की तरफ से जल्द ही अमेरिका का सामानों पर टैरिफ किये जाने का फैसला हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने ये धमकी भी दी कि, अगर भारत टैरिफ में कमी नहीं करेगा, तो दो अप्रैल से हम भी उन पर वहीं टैरिफ लगायेंगे जो वह हम पर लगाते हैं। इससे पहले भी ट्रंप कह चुके हैं कि, भारत टैरिफ कम करने पर राजी हो गया है। हालांकि, भारत की तरफ से इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

इसे भी पढ़ें- Raisina Dialogue 2025: ट्रंप के टैरिफ पर जयशंकर ने समझाया दुनिया का गणित, कहा- ‘यही सच्चाई है’

भारत को कहा- टैरिफ किंग

Trump's Threat

गौरतलब है कि, ट्रंप ने जब से दोबारा से अमेरिका की सत्ता संभाली है, तब से वे लगातार टैरिफ को लेकर भारत की आलोचना कर रहे हैं। वे कई भारत की टैरिफ किंग भी कह चुके हैं। इंटरव्यू में उनसे पिछले महीने हुए भारतीय प्रधानमंत्री के दौरे और वार्ता के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि, भारत से उनके अच्छे संबंध हैं। भारत की साथ हमारी एक ही समस्या है कि, वह सबसे अधिक शुल्क लगाने वाले देशों में से एक है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, भारत अपने यहां के टैरिफ को अब काफी हद तक कम करने जा रहा है। अगर उसने ऐसा नहीं किया, तो हम भी दो अप्रैल से उनसे वही शुल्क वसूलेंगे जो वे हमसे वसूलते हैं।’

आईएमईसी पर दिया जवाब 

Trump's Threat

रिपोर्ट्स के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान आईएमईसी (IMEC) पर हस्ताक्षर किए थे। इसे लेकर उन्होंने कहा कि, व्यापार में हमारे पास साझेदारों का एक शक्तिशाली ग्रुप  है।’ इंटरव्यू में जब उनसे भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप-आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने, चीन का नाम लिए बगैर कहा कि, इस समूह का मकसद, व्यापार में हमें नुकसान पहुंचाने वाले अन्य देशों के साथ मुकाबला करना है।

अमेरिका को हो रहा सौ अरब डॉलर का नुकसान 

Trump's Threat

बता दें कि, ट्रंप ने मार्च महीने की शुरुआत में भी कहा था कि, भारत अपने शुल्क में कटौती’ करने को राजी हो गया है। हालांकि, वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने 10 मार्च को नई दिल्ली में एक संसदीय समिति को जानकारी दी थी कि इस मुद्दे पर अभी बातचीत चल रही है, फाइनल फैसला नहीं  हुआ है। भारत-अमेरिका के बीच व्यापार शुल्क पर अभी तक किसी भी तरह का समझौता नहीं हुआ है। ट्रंप का कहना है कि भारत के साथ व्यापार में अमेरिका को 100 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने इस व्यापारिक असंतुलन को खत्म करने पर बल दिया।

इसे भी पढ़ें- China vs America: टैरिफ पर दो महाशक्तियों में बढ़ा तनाव, कहीं वर्ल्ड वॉर की शुरुआत तो नहीं?

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?