Home » अंतर्राष्ट्रीय » Lithium Reserves: खत्म होगा चीन का दबदबा, अमेरिका में मिला लिथियम का विशाल भंडार

Lithium Reserves: खत्म होगा चीन का दबदबा, अमेरिका में मिला लिथियम का विशाल भंडार

News Portal Development Companies In India
Lithium Reserves
वॉशिंगटन। Lithium Reserves: अमेरिका में वैज्ञानिकों को लिथियम का विशाल भंडार मिला है। ये बेशकीमती खजाना कैलिफोर्निया के साल्टन सागर के धुंधले पानी के नीचे मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस भंडार की कीमत 540 अरब अमेरिकी डॉलर हो सकती है। इस खजाने के मिलने के बाद अमेरिका इस धातु के मामले में आत्मनिर्भर हो जायेगा और उसकी चीन समेत अन्य देशों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। 
इनमें होता है लिथियम का इस्तेमाल

Lithium Reserves

बता दें कि, लिथियम को सफेद सोना कहा जाता है। इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से रिचार्जेबल बैटरी (लिथियम-आयन बैटरी) में होता है, जो मोबाइल फोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक वाहन और अन्य उपकरणों में ऊर्जा प्रदान करने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही इसका इस्तेमाल कांच, सिरेमिक, ग्रीस और कुछ दवाओं में भी किया जाता है। 
निकालने में आएंगी चुनौतियां
 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह खोज अमेरिका के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है। हालांकि, इस खजाने को जमीन के नीचे से निकालने के लिए अमेरिका को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जैसे कि इससे स्थानीय समुदाय, पर्यावरण और भू-राजनीतिक परिदृश्य प्रभावित हो सकते हैं। दक्षिणी कैलिफोर्निया के इंपीरियल काउंटी में स्थित साल्टन सागर लंबे समय से लोगों के आकर्षण और चिंता का विषय रहा है। कभी पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करने वाला ये सागर पिछले कुछ सालों से महत्वपूर्ण पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना कर रहा है।
जमीन के नीचे दबा है लिथियम

Lithium Reserves:

अमेरिकी ऊर्जा विभाग की फंडिंग से किए गए हाल के शोध में बताया गया है कि, इस झील के नीचे लगभग 1.8 करोड़ टन लिथियम दबा हुआ है। ये दुनिया के लिथियम ब्राइन के सबसे बड़े भंडारों में से एक है। लिथियम का उपयोग इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बैटरी बनाने में किया जाता है। अब इस भंडार के मिलने से अमेरिका में ईवी बैटरी उद्योग को नया रूप मिल सकता है। इससे 38.2 इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी के लिए पर्याप्त लिथियम मिल जायेगा, जो वर्तमान में अमेरिकी सड़कों पर चलने वाले वाहनों की कुल संख्या से कई गुना ज्यादा है।
खत्म होगी अन्य देशों पर निर्भरता
अध्ययन से जुड़े कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, रिवरसाइड के एक प्रोफेसर ने कहा, यह दुनिया के सबसे बड़े लिथियम ब्राइन भंडारे में से एक है। अगर इसे निकाल लिया गया तो लिथियम को लेकर अमेरिका की अन्य देशों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। दरअसल, अभी अमेरिका अभी लिथियम के लिए चीन पर निर्भर है। 
वैश्विक स्तर पर तेज हुई मांग

Lithium Reserves:

कैलिफोर्निया में लिथियम का विशाल भंडार मिलने से यहां के राजनीतिक हलकों में भी उत्साह जाग गया है। गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने खोज के बाद साल्टन सागर को लिथियम का सऊदी अरब कहा है। बता दें कि, इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते क्रेज की वजह से लिथियम की वैश्विक मांग में तेजी आई है। ऐसे में अमेरिका के पास अब लिथियम उत्पादन में वैश्विक नेता के रूप में खुद को स्थापित करने का एक अनूठा अवसर है। संभावना जताई जा रही है कि लिथियम का इतना बड़ा भंडार मिलने के बाद अमेरिका इस मामले में चीन को पीछे छोड़ सकता है।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?